Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सोनम कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में 36,000 रुपये की डिओर हेयर पिन पहनी, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा हुई. कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना सस्ते हेयर क्लिप्स से की. सोनम का डिओर के प्रति प्रेम नया नहीं है.

OMG: दिखने में मामूली हेयर क्लिप… लेकिन कीमत 36000! सोनम कपूर ने बालों में लगाई इस खास ब्रांड की चीज

36000 की हेयर क्लिप.

हाइलाइट्स

  • सोनम कपूर ने 36,000 रुपये की डिओर हेयर पिन पहनी.
  • सोशल मीडिया पर सोनम की हेयर पिन की तुलना सस्ते क्लिप्स से की गई.
  • सोनम का डिओर के प्रति प्रेम नया नहीं है.

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर अपने अनोखे स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.  हाल ही में, उन्होंने एक इवेंट में डिओर की ब्लैक हेयर पिन पहनी, जिसकी कीमत लगभग 36,000 रुपये है. इस महंगी हेयर पिन ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी, जहां कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना सस्ते हेयर क्लिप्स से की. आइए जानते हैं यहां…

सोनम कपूर का डिओर के साथ संबंध नया नहीं है. उन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ में डिओर के हैंडबैग्स के साथ शॉपिंग करती नजर आई थीं, जिससे उनके और ब्रांड के बीच की गहरी समझ का पता चलता है. सोनम ने खुद कहा है कि डिओर उनके जीवन के हर महत्वपूर्ण मोड़ पर साथ रहा है, और वह इस ब्रांड की बड़ी प्रशंसक रही हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment