[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. पंत, जो आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पानी पिलाते नजर आए.

ऋषभ पंत की चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में नहीं बन रही जगह
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का खेल दिखाया है. दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. पहले मैच में बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान को धो डाला. इन दोनों ही मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी. हालत ऐसे की टीम के एक्स फैक्टर बताए जाने वाले ऋषभ पंत खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए. उन्होंने बस्ता ढो ढोकर मैदान में पानी की बोतलें पहुंचाई. टीम इंडिया में अपना योगदान दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने यह बोल दिया था कि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही इस बात उन्होंने मीडिया से बताया था. ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा. गंभीर का कहना था कि केएल राहुल ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें बाहर किया जाए. बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में उनका काम अच्छा रहा है.
IPL’s costliest player services in the Indian team that’s Rishabh Pant for you. pic.twitter.com/hYN17oqdx9
— cricFusion Aashi (@cricket_x_Ashi) February 24, 2025
[ad_2]
Source link