Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Onion farming tips : नुकसान नहीं होगा तो फसल अच्छी होगी. फसल अच्छी होगी तो मुनाफा भी अच्छा मिलेगा. प्याज की बंपर पैदावार के लिए फसल की देखरेख जरूरी है. ये टिप्स प्याज किसानों के पक्का काम आएंगे.

X

Onion farming tips : गर्मियों में रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा प्याज किसानों को घाटा

प्याज की खेती

हाइलाइट्स

  • गर्मियों में प्याज की खेती करते समय सावधानी बरतें.
  • दही और हल्दी का छिड़काव करें, कीटाणु नष्ट होंगे.
  • जैविक खाद का प्रयोग करें, फसल में रोग नहीं लगेगा.

Onion Farming Tips/अमेठी. हमेशा मांग में बने रहने के चलते प्याज की खेती किसानों के लिए हमेशा से मुनाफे का सौदा रही है. यूपी के अमेठी में भी प्याज बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. बंपर पैदावार के लिए प्याज की स्पेशल देखरेख जरूरी है. गर्मियों के मौसम में प्याज की खेती करते समय कुछ सावधानियां बरतनी अति आवश्यक है. इससे किसानों को नुकसान नहीं होगा और उनकी फसल अच्छी होगी. फसल अच्छी होगी तो मुनाफा भी ज्यादा मिलेगा. फसलों में रोग लगने का खतरा बना रहता है. प्याज की फसल में रोग न लगे इसके लिए जिस खेत में प्याज उगानी है उसकी मिट्टी को शोधित कर लें.

ऐसे करें कीटों का खात्मा

दूसरा काम, प्याज के पौधों पर दही से निकलने वाला छाछ और पीसी हल्दी मिलाकर उसका छिड़काव कर दें. इससे कीटाणु नष्ट हो जाएंगे. जब भी हम खाद का प्रयोग करें देसी खाद ही डालें. जैविक खेती के लिए जैविक खाद का ही प्रयोग सर्वोत्तम माना जाता है. लहसुन और गुड़ भी प्याज की खेती के लिए दवा का काम करते हैं. लहसुन और गुड़ को मिलाकर डालने से भी प्याज की ग्रोथ अच्छी होती है.

यहां से पाएं बीज

अमेठी के उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव बताते हैं कि इन कार्यों को करने से प्याज की खेती में काफी मुनाफा होगा और खेती अच्छी पैदावार देगी. किसानों को हर बार अनुदान पर प्याज के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं, जो आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय में उपलब्ध हैं. किसानों को प्याज की खेती में अधिक फायदा है. उन्हें समय-समय पर इसके लिए जागरूक भी किया जाता है.

homeagriculture

गर्मियों में रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा प्याज किसानों को घाटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment