[ad_1]
Last Updated:
Encounter UP: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक दरिंदे को लंगड़ा किया है. आरोपी ने 7 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर प्रयास किया था.

आरोपी गिरफ्तार.
मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर में घर के बाहर खेल रही एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाले दरिंदे को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर अस्पताल भेजने का काम किया है. दरसअल बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में आज एक 35 साल के व्यक्ति राजू ने एक 7 साल की मासूम बच्ची को उस समय अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान आरोपी मासूम को बहला फुसलाकर अपने साथ पास ही में स्थित एक फैक्ट्री में ले गया, जहां उसने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. लेकिन शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मासूम बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताई जिस पर पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करी.
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज दिन में थाना बुढ़ाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बुढ़ाना कस्बे की रहने वाली एक बच्ची के साथ में एक व्यक्ति ने गंदी हरकत की है, उसमें उनके परिवारीजनों ने थाना बुढ़ाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. अभियोग पंजीकृत कराने के बाद में हमारी बुढ़ाना पुलिस सक्रिय हो गई और नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें निकल गई.
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की जिस बच्ची के साथ जिस व्यक्ति ने यह गलत काम किया है वह कांधला बुढ़ाना मार्ग पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है. वहां पर तुरंत मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा वह व्यक्ति वहां पर खड़ा हुआ है. पुलिसवालों को आते देखकर वह गन्ने के खेत की तरह भागा और अपने आप को घिरता हुआ देखकर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में सूक्ष्म फायरिंग की उसके पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसको सीएचसी बुढ़ाना भेज दिया गया है. विधिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
[ad_2]
Source link