Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

उदित नारायण का लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को किस करने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे विवाद बढ़ गया. सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. उदित ने इसे फैंस की दीवानगी बताया.

Opinion: सरेआम KISS कर फंसे उदित नारायण! 45 साल की कमाई साख पर यूं बट्टा मत लगाइए

सरेआम KISS कर फंसे उदित नारायण!

‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…’ यही वो गाना था, जिसे गाकर उदित नारायण गायकी की दुनिया के सरताज बने थे. लेकिन, दुनियाभर में नाम कमाने के बाद उदित नारायण अब काफी बदनाम हो रहे हैं और इसकी वजह है, उनका अमर्यादित आचरण.

बिग बी अमिताभ बच्चन का ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ हो या फिर गोविंदा का ‘एक चुम्मा तु मुझको उधार दे दे और बदले में…’. बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा तक चुम्मा-चाटी पर भर-भरकर गाने बन चुके हैं. अब इन गानों को लेकर अक्सर बहस भी होती है. कोई इन्हें असभ्य कहता है तो कोई इन गानों का मनोरंजन के नाम पर बचाव करता है. खैर मेरा इरादा यहां चुम्मा-चाटी पर ज्ञान बांटने का नहीं है. लेकिन आजकल एक Kiss कॉन्ट्रोवर्सी काफी चल रही है, जिसमें मासूम-सी मुस्कान वाले उदित नारायण बुरा फंस गए हैं.

हुआ ये कि हाल में ही एक लाइव कॉन्सर्ट में उदित नारायण स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने बढ़िया शाम जमाई थी. 69 साल के सिंगर लाइव शो में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे. तभी एक फीमेल फैन आईं और सेल्फी लेने के बाद उनके गालों पर किस करती हैं. फिर उदित नारायण भी फीमेल फैन को होठों पर चूमते नजर आए. इसी शो में वह कई महिलाओं को इस तरह किस करते दिखे. इससे भी अजीब था कि वो अजीब तरीके से महिलाओं को किस करने लिए बुला रहे थे.

अब सोशल मीडिया के जमाने में भला ये क्लिप कैसे किसी की नजर से बच सकती थी. कॉन्सर्ट की वीडियोज को जरा समय नहीं लगा, आग की तरह X (ट्विटर) पर वायरल होने में। जहां कुछ ने उदित नारायण को कसकर फटकार लगाई, तो कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में भी आए. खुद उदित नारायण ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह सभ्य लोग हैं. ये सब फैंस की दीवानगी होती है, इसपर ध्यान नहीं देना चाहते. कुछ लोग उनके परिवार की छवि को खराब करना चाहते हैं.

फिर इस विवाद को तूल तब और मिला जब 90s के पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित नारायण का सपोर्ट करते हुए कहा कि महिलाएं ही उनके पीछे पड़ी थीं. वह एक रोमांटिक सिंगर हैं. बड़े खिलाड़ी भी हैं. वह अपनी सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं और करने दीजिए. फालतू में उनके साथ खेलने की कोशिश मत कीजिए.

उदित नारायण का ये किस विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने श्रेया घोषाल और अलका याज्ञनिक वाले वीडियोज भी खोद निकाले. जहां वह अलग अलग इवेंट में दोनों सिंगर के गाल पर चूम लेते हैं. दोनों ही फेमस सिंगर का रिएक्शन कुछ ऐसा है जिसे देख यूजर्स उदित नारायण पर सवाल उठाने लगते हैं.

मुद्दा ये है कि उदित नारायण का ये विवाद इसलिए उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लगा, क्योंकि वह सालों से उन्हें प्यार करते आ रहे हैं. वह उन्हें आइडल मानते हैं. उनकी छवि उनके दिल-दिमाग में विवादों में घिरे रहने वाले सितारे की नहीं है. जिनकी सिर्फ आवाज ही नहीं, बल्कि छवि भी मधुर है. जब लोग ऐसे पॉजिटिव छवि वाले इंसान से जुड़ा विवाद देखते हैं, तो सबको झटका लगता है.

किसान परिवार से आने वाले उदित नारायण ने लंबा सफर तय किया है. 1988 में ‘कयामत से कयामत’ के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…’ से उदित नारायण का नाम हुआ. बिना किसी गॉडफादर उन्होंने इंडस्ट्री में ये जगह हासिल की है. उन्हें लोग न सिर्फ प्यार करते हैं, बल्कि दिल से बहुत इज्जत भी करते हैं. उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करते हैं. इतना नाम होने के बाद उदित का ‘बदनाम’ सबसे उनके फैंस को ही अखरेगा.

5 फिल्मफेयर और 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके उदित नारायण ने फिल्म इंडस्ट्री को 45 साल दिए हैं. ढेरों सुपरहिट गाने और 90s दशक को गानों से गुलजार किया है. भारत सरकार उन्हें साल 2009 में पद्म श्री पुरस्कार और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज चुकी है. ये सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. ऐसे में उदित से इतने सभ्य बर्ताव की उम्मीद तो की ही जा सकती है कि आने वाले पीढ़ी को उन्हें आइडल बताने में शर्म महसूस न हो.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

homeentertainment

Opinion: सरेआम KISS कर फंसे उदित नारायण! 45 साल की साख पर यूं बट्टा मत लगाइए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment