[ad_1]
Last Updated:
Top Trending Series On OTT: ओटीटी पर एक बार फिर गांव की कहानी छा गई है. सीरीज ने दस्तक देते ही टॉप 10 ट्रेंटिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. आईएमडीबी रेटिंग जान आप तुरंत सीरीज को देखने के लिए बैठ जाएंगे. इसकी कहा…और पढ़ें

<strong>नई दिल्ली</strong>. अगर आपको ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ जैसी सीरीज पसंद आई है, तो हम आपको एक सीरीज सजेस्ट करते हैं. गांव की कहानी पर आधारित सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक देते ही बवाल काट दिया है. आईएमडीबी पर भी वेब शो को तगड़ी रेटिंग मिली है. हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’.

‘ग्राम चिकित्सालय’ यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो 9 अप्रैल को रिलीज हुई है. इसमें अमोल पराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर जैसे सितारे अहम किरदारों हैं. इसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी. (फोटो साभार: IMDb)

सीरीज की कहानी भटकंडी नाम के गांव पर आधारित है. इस गांव में चेतक कुमार (विनय पाठक) नाम का झोलाछाप डॉक्टर है, जिस पर लोग बहुत भरोसा करते हैं. गांव के सभी लोग उसी से इलाज करवाते हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)

इस बीच गांव में डॉक्टर प्रभात सिन्हा की पोस्टिंग होती है, लेकिन जैसे ही वह गांव पहुंचता है, तो ग्राम चिकित्सालय की हालत बहुत खराब रहती है. वह फिर से उसे सेटअप करता है, मगर गांव के लोग उससे इलाज नहीं करवाते. (फोटो साभार: YouTube Grab)

प्रभात सिन्हा पूरे गांव में घूमकर बताता है कि ग्राम चिकित्सालय फिर से खुल गया है और वहां आकर कोई भी इलाज करवा सकता है लेकिन कोई उसे भाव नहीं देता. इसी बीच डॉक्टर प्रभात सिन्हा के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

‘ग्राम चिकित्सालय’ सीरीज में कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. हर एपिसोड में ऐसे ढेरों सीन्स हैं, जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. बीच-बीच में इमोशनल सीन्स को भी जगह दी गई है. यह सीरीज टोटल 5 एपिसोड की है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

इन दिनों ‘ग्राम चिकित्सालय’ सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचा रही है. कमाल की बात है कि यह देश में टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. अगर आपने एक बार सीरीज देखना शुरू किया, तो आखिरी तक उठने का दिल नहीं करेगा. (फोटो साभार: Primevideo Grab)

इस सीरीज को निर्माण टीवीएफ ने किया है. डायरेक्शन की कमान राहुल पांडे ने संभाली है. आईएमडीबी रेटिंग जान आप तुरंत देखने के लिए बैठ जाएंगे. ‘ग्राम चिकित्सालय’ सीरीज को 10 में से 7.6 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: YouTube Grab)
[ad_2]
Source link