[ad_1]
Last Updated:
OTT: प्राइम वीडियो की एक मस्ट वॉच सीरीज के बारे में बताते हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ काफी मोटिवेशनल भी है. हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसे IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है. ये इंडिया की टॉप रेटेड वेब…और पढ़ें

नई दिल्ली. क्या आपने कभी ये सोचा था कि आप जब और जहां चाहेंगे वहां फिल्में देख सकेंगे. साल 2005 में YouTube लॉन्च हुआ लेकिन उससे पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा कि फोन टीवी बन जाएगा. ओटीटी के आने के बाद ये संभव हो सका. जब मन किया, जहां मन किया जैसा मन किया लोगों ने अपने मूड हिसाब से क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी फिल्में और सीरीज देखी जानी लगी. क्या आपको उस मस्ट वॉच सीरीज के बारे में जानते हैं, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ-साथ काफी मोटिवेशनल भी है.

आईएमडीबी रेटिंग के हिसाब से लोग अक्सर फिल्मों को और सीरीज को देखना पसंद करते हैं. क्या आप 5 एपिसोड वाली उस सीरीज के बारे में जानते हैं, जिसको OTT पर सीरीज का बाप कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इसमें न तो कोई बड़ा एक्टर न बड़ा बजट फिर भी लोगों को काफी पसंद आई.

अगर आप सोच रहे हैं कि हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स की तो ये गलत है. ये सीरीज है टीवीएफ की ‘एस्पिरेंट्स’. आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय इतना दमदार है कि, जिसने भी ये सीरीज देखी तारीफ किए बिना नहीं रह सका.

‘एस्पिरेंट्स’ में नवीन कस्तुरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहार जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. अब तक इस शानदार वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों हिट रहे हैं.

दर्शकों के बीच इस साफ-सुथरी सीरीज को खूब प्यार मिला है. एस्पिरेंट्स ने मोटिवेशनल लीक में बंपर सक्सेस हासिल की है.

इस सीरीज का पहला सीजन 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया, जिसमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स के संघर्ष की कहानी को बहुत ही सधे हुए अंदाज में पेश किया गया है.

सीरीज में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो समय के साथ-साथ अलग हो जाते हैं. एस्पिरेंट्स के पहले सीजन को मिली सफलता के बाद सीजन 2 को भी अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया और अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है.
[ad_2]
Source link