[ad_1]
Last Updated:
Padma Awards 2025: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. मनोरंजन जगत से एक्टर अजित और नंदमुरी बालकृष्ण, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, संगीतकार रिकी केज और दिवंगत गायक पंकज उधास …और पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 कलाकारों को सम्मानित किया.
हाइलाइट्स
- अजित कुमार, नंदमुरी बालकृष्ण, शेखर कपूर को पद्म पुरस्कार मिला.
- राष्ट्रपति भवन में 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण, 57 पद्म श्री दिए गए.
- पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली. कला में खास योगदान के लिए तमाम भारतीय सितारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. उन्होंने सोमवार 28 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार दिए. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य मंत्री और व्यक्ति मौजूद थे.
मनोरंजन जगत से एक्टर अजित और नंदमुरी बालकृष्ण, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, संगीतकार रिकी केज और दिवंगत गायक पंकज उधास को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. स्वर्गीय पंकज उधास की पत्नी फरीदा पंकज उधास ने उनकी ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
सुपरस्टार अजित भी हुए पद्मश्री से सम्मानित
तमिल सुपरस्टार अजित ने पद्म भूषण प्राप्त करते समय मुस्कुराते हुए सम्मान स्वीकार किया. उनके परिवार – पत्नी शालिनी अजित, बेटी अनुष्का और बेटा आद्विक ने दर्शकों में बैठकर उनका उत्साह बढ़ाया. भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘वह भारतीय सिनेमा, विशेष रूप से तमिल फिल्म उद्योग में एक प्रमुख हस्ती हैं. विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने की उनकी क्षमता ने उन्हें उद्योग के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक बना दिया है. उनका प्रभाव सिनेमा की सीमाओं से परे है. वह परोपकारी गतिविधियों में भी शामिल हैं और विभिन्न कारणों का समर्थन करते हैं बिना किसी सार्वजनिक ध्यान की चाहत के.” अभिनेता को मोटरस्पोर्ट्स में उनकी उपलब्धियों के लिए भी जाना जाता है.
President Droupadi Murmu presents Padma Bhushan in the field of Art to Shri S. Ajith Kumar. He is a towering figure in Indian cinema, particularly in the Tamil film industry. His ability to portray a wide spectrum of characters has cemented his reputation as one of the most… pic.twitter.com/ZDrBFoNiSu
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 28, 2025
[ad_2]
Source link