Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पहलगाम में हुए हमलों पर एक जाने- माने पाकिस्तानी सिंगर ने भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने हिंदुओं के साथ ऐसी निर्दयता करने वाले आंतकियों को लेकर लिखा, ‘मानवता इतनी नीचता तक कैसे गिर सकती है?’

Pahalgam terror Attack: ‘इतनी नीचता…’, पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी से भारतीय बने सिंगर का भड़का गुस्सा

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी सिंगर ने पहलगाम हमले पर जताया दुख
  • बोला भयावह दृश्य देखकर मेरा दिल टूट गया
  • पाकिस्तान के राजनायिक थे उस सिंगर के पिता

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. पश्तिम बंगाल में पहले से ही हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा हैं, जहां से हजारों की तादात में हिंदु पलायन कर रहे हैं. वो आग ठंडी भी नहीं भी नहीं हुई थी कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं को गोलियों से भूल डाला. हमले में 27 पर्यटक धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिए गए. इस भयंकर हिंसा पर सभी एकजुट हुए हैं और स्टार्स ने भी इन हमलों की कड़ीं निंदा दी है. इसी बीच पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले मशहूर सिंगर अदनाम सामी ने भी हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अदनान सामी ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की तस्वीर शेयर कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम हमले की विनाशकारी खबर और भयावह दृश्य देखकर मेरा दिल टूट गया. इतनी खूबसूरत भूमि, राजसी पहाड़ों और शांत घाटियों से भरपूर, नफरत और मूर्खतापूर्ण राजनीतिक एजेंडे के क्रूर हाथों से अपवित्र हो गई है. आशा और वादे से भरी मासूम जिंदगियां बेरहमी से खत्म कर दी गईं, पीछे छोड़ गईं आंसू, टूटे सपने और असहनीय दुख.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment