Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मकरंद देशपांडे ने पहलगाम टेरर अटैक में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि यात्रा निकाली. इस यात्रा में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और सफेद कपड़ों में प्रदर्शनकारियों ने एकता के संदेश वाले पोस्टर थामे हुए थे. अतुल …और पढ़ें

Pahalgam Terror Attack के खिलाफ प्रोटेस्ट, एक्टर ने किया लीड-कई धर्म के लोग शामिल, अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम

मकरंद देशपांडे ने मुंबई की सड़कों पर किया प्रोटेस्ट. (फोटो साभारः एएनआई/Instagram)

मुंबई. पहलगाम टेरर अटैक से पूरा देश बुरी तरह से आहत है. आतंकवादियों ने 26 लोगों का नरसंहार कर दिया. पूरे देश में इस दुर्घटना को लेकर रोष है. रविवार को मुंबई की सड़कों पर दुख का माहौल देखने को मिला. एक्टर मकरंद देशपांडे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए बर्बर हमले के खिलाफ एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लीड किया. उन्होंने इसे श्रद्धांजलि यात्रा का नाम दिया. इस यात्रा में अलग-अलग धर्मों के लोग भी शामिल हुए. शोक के मनाने तौर पर लोग सफेद कपड़े पहने हुए थे.

मकरंद देशपांडे और उनके साथ आए लोगों ने पहलगाम टेरर अटैक पीड़ितों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए. उन्होंने ‘यूनाइटेड वी स्टैंड हैंड इन हैंड’ और ‘एक देश एक धड़कन’ जैसे मैसेज वाले पोस्टर और बैनर थामे हुए थे. ये सभी लोग आतंकवादियों को एकता और दृढ़ता का मजबूत संदेश दे रहे थे.

धर्म के नाम पर मारने के लिए मकरंद देशपांडे ने की निंदा

मकरंद देशपांडे ने एएनआई को दिए बयान में कहा,”मैं इस घटना की निंदा करता हूं और सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्हें उनके धर्म और नाम के कारण मारा गया, जो बहुत गलत है… हमें भारत सरकार का समर्थन करना चाहिए जो भी निर्णय वे लें.” इस बीच, बॉलीवुड से भी इस हमले की कड़ी निंदा की गई है. एक्टर अतुल कुलकर्णी इस नरसंहार के बाद रविवार को कश्मीर गए. उन्होंने देशभर के लोगों से इस क्षेत्र के साथ खड़े होने का आग्रह किया. उन्होंने नागरिकों को कश्मीर आने के लिए प्रोत्साहित किया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment