[ad_1]
Last Updated:
Javed Akhtar on Pakistani Actors Ban: जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन पर सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया यूजर्स राइटर के जवाब में लॉजिक ढूंढते रह गए और जब उन्हें कु…और पढ़ें

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन के सवाल पर ऐसा जवाब दिया जिसके बाद से वो ट्रोल होने लगे.
हाइलाइट्स
- जावेद अख्तर ने पाक कलाकारों पर बैन पर घुमा-फिराकर जवाब दिया.
- सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर को ट्रोल किया गया.
- लोगों ने कहा कि जावेद अख्तर सीधे-सीधे भी बात कह सकते थे.
नई दिल्ली. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले के बाद से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. समाज के हर तबके से लोग सामने आकर इस अटैक की आलोचना करते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता न रखने की मांग उठा रहे हैं. ऐसे में फवाद खान के कमबैक के साथ ही पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर भी सवाल उठने लगे हैं.
हाल ही में जावेद अख्तर ने इस कड़ी में अपना रिएक्श देते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन ये एक तरफा सा रिश्ता है. पाकिस्तान में भारत के कलाकारों को वो सम्मान और प्यार नहीं मिलता है, जो हमारे लोग उनके कलाकारों को देते हैं. फिक्की के मंच पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के सवाल पर घुमा-फिराकर जवाब दिया जो लोगों की समझ के परे था.
जावेद अख्तर ने घुमा-फिराकर दिया जवाब
सोशल मीडिया पर जब लोगों को जावेद अख्तर का स्टैंड समझ नहीं आया, तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. दरअसल, पाकिस्तानी सितारों पर बैन के सवाल पर अख्तर साहब ने दो तर्क दिए, लेकिन उन्होंने अपने जवाब में अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया. अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तो लोग राइटर से पूछन लगे कि आतंकवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर वो सीधे-सीधे बात क्यों नहीं करते हैं.
पोस्ट
These guys are nothing but giving cover to soft-terr0rism . BAN all the Pakistani artists/singer.. enough is enough.
AB Vajpayee try to build Bharat Pakistan relationship, which was betrayed by Pak with Kargil war, later attack on Parliament.
Modi govt will not do that…— Gopi K (@kmgnath) April 29, 2025
[ad_2]
Source link