Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच शनिवार को ट्राई सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 78 रन से शानदार जीत दर्ज की.

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की हालत खराब, ट्राई सीरीज का पहला मैच हारी, फखर जमान ने ठोके 84

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मैच में हराया.

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच शनिवार को ट्राई सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जो उनके लिए कारगर साबित हुई. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 331 रन का लक्ष्य दिया. जिसे पाकिस्तान की टीम चेज करते हुए 252 पर ही ऑल आउट हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने प्वाइंट टेबल में 2 अंक दर्ज कर लिए हैं.

न्यूजीलैंड की शुरुआत पहले अच्छी नहीं रही थी. उसके ओपनर ओपनर विल यिंग पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद रचिन रवींद्र 25, केन विलियम्सन 58 बनाकर आउट हुए. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 135 था. उसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स का तूफान देखने को मिला. मिचेल ने शानदार 81 रन की पारी खेली. जबकि फिलिप्स ने शतक जड़ा.

ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़ा
ग्लेन फिलिप्स इस मुकाबले में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने 74 गेंदों का सामना किया और कुल 104 रन ठोके. अपनी पारी में फिलिप्स ने 7 छक्के और 6 चौके मारे. फिलिप्स के शतक के दम पर न्यूजीलैंड 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुआ. ग्लेन फिलिप्स इस मुकाबले में नाबाद रहे. पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने 331 रन का बड़ा टारगेट रखा.

फखर जमान ने ठोके 84

पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान 84 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फ्लॉप रहे. रिजवान ने 3 और बाबर आजम ने 10 रन बनाए. इसके अलावा सलमान आगा ने 40 रन की बढ़िया पारी खेली. पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए मिचेल सैंटनर और मैट हैनरी ने 3-3 विकेट लिए.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की हालत खराब, ट्राई सीरीज का पहला मैच हारी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment