Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

PAK vs SA: बाबर आजम की वापसी, शान मसूद संभालेंगे कमान, पाकिस्तान ने प्लेइंग XI का किया ऐलान

नई दिल्ली. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. पूर्व कप्तान बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद बाहर किया गया था. शान मसूद कमान संभालेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम भी टीम में शामिल हैं. पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों में से पहले के लिए एक स्पिनर को मैदान में नहीं उतारा है और इसके बजाय उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को चुना है. इसमें आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास शामिल हैं.

Christmas के अवसर पर सांता क्लॉज बने धोनी, बेटी जीवा, वाइफ के साथ आए नजर, देखें तस्वीरें

शान मसूद की अगुआई वाली टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर 0-2 से शर्मनाक हार झेलने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2-1 से सीरीज जीतकर आ रही है. प्रोटियाज़ टीम से टी20 सीरीज में हार के बाद उन्होंने वनडे सीरीज में 3-0 से जीतकर वापसी की थी. अब देखना होगा कि टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में होगा.

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील (उपकप्तान), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास

Tags: Babar Azam, Pakistan vs South Africa

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment