[ad_1]
Last Updated:
Patriot Teaser: सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पैन इंडिया फिल्म ‘पेट्रियट’ का टीजर शेयर किया है. उन्होंने शेयर कर लिखा, “बड़े उत्साह के साथ ‘पेट्रियट’ का टीजर शेयर कर रहा हूं, जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ नजर आएंगे.” फिल्म में नयनतारा, ममूटी, मोहनलाल, फहाद फासिल और रेवती हैं.
‘पेट्रियट’ का टीजर दर्शकों को एक रोमांचक और देशभक्ति से भरी कहानी का वादा करता है. मलयालम सिनेमा के इन दिग्गजों का एक साथ आना फैंस के लिए किसी बड़े सिनेमाई उत्सव से कम नहीं है.

मुंबई. दशहरा के मौके पर पैन इंडिया फिल्म ‘पेट्रियट’ का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि चार सुपरस्टार हैं. फिल्म में ममूटी, मोहनलाल, फहाद फासिल और नयनतारा है. ‘प्रेट्रियट’ में रेवती और कुंचको बोबन भी हैं. यह मल्टीस्टारर एक सस्पेंस से भरी स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म है. फिल्म का 1 मिनट 21 सेकंड का काफी ग्रिपिंग हैं. ऑरिजनली मलयालम में बनी में इस फिल्म में पहली बार मोहनलाल,ममूटी और फहाद फासिल काम कर रहे हैं.
फिल्म में मोहनलाल एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि ममूटी का मिस्टीरियस रोल हैं. फहाद फासिल भी किसी टास्क पर काम कर रहे हैं. जबकि नयनतारा की सिर्फ झलक देखने को मिली है. फिल्म के टाइटल से लगता है कि यह देशभक्ति पर आधारित फिल्म हैं, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को देखा जाएगा.
सलमान खान ने ‘पेट्रियट’ का टीजर शेयर किया.
टीजर में आगे डिजिटल वॉर की झलक भी देखने मो मिलती है. टीजर आखिरी तक बांधे रखता है. टीजर देखकर साफ है कि यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनाई गई है, जिसमें एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा का तगड़ा मिश्रण देखने को मिलेगा. इस टीजर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह को और बढ़ा दिया है. हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.
फिल्म का निर्देशन मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक महेश नारायणन ने किया है, जिन्होंने इसकी कहानी और पटकथा भी लिखी है. फिल्म को अंटो जोसेफ और के.जी. अनील कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सी.आर. सलीम और सुभाष जॉर्ज मैनुअल इसके को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का प्रोडक्शन भव्य स्तर पर किया गया है, जो टीजर में साफ नजर आ रहा है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link