[ad_1]
Last Updated:
Pawandeep Rajan Health Update: सिंगर पवनदीप राजन नोएडा के एक बड़े अस्पताल में हैं. लंबे ऑपरेशन और ट्रीटमेंट के बाद वह अब ठीक हैं. उन्हें आईसीयू से निकालकर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके दोस्त और सिंगर गोव…और पढ़ें

पवनदीप राजन के साथ गोविंद दिगरी और उनकी पत्नी खुशी जोशी डिगारी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinddigari)
हाइलाइट्स
- पवनदीप राजन ICU से वार्ड में शिफ्ट हुए.
- पवनदीप के दोस्त गोविंद ने हेल्थ अपडेट दिया.
- पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं.
नई दिल्ली. Pawandeep Rajan Health Update: ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन का हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के पास एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट 5 मई को सुबह 3.30 बजे हुआ. इस एक्सीडेंट में पवनदीप के साथ 2 अन्य लोग भी घायल हुए. पहले उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर एम्स रेफर किया गया. हालांकि, वे एम्स ना जाकर नोएडा के बड़े प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. वह कई 4 दिनों तक आईसीयू में रहे. अब पवनदीप की तबीयत कैसी है? यहां हम आपको उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट बता रहे हैं.
पवनदीप राजन के दोस्त और सिंगर गोविंद दिगारी, अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में पवनदीप मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वह आईसीयू से बाहर हैं. गंभीर चोटें होने की वजह डॉक्टर्स की एक टीम उनपर निगरानी रखे हुए है.

गोविंद डिगारी का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinddigari)
गोविंद दिगारी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी के आशीर्वाद से पवन अब काफी ठीक हैं.” लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें, पवनदीप अपने दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ अपने घर से नोएडा जा रहे थे. जांच के बाद पता चला कि ड्राइवर राहुल सिंह गाड़ी चलाते समय नींद में था, जिससे उसने कार पर कंट्रोल खो दिया. इस कारण पवनदीप की कार एक आइशर ट्रक कैंटर के पीछे टकरा गई.
दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस भी तुरंत बचाव के लिए आई. उन्होंने पवनदीप और अन्य दो लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोटें आईं. जबकि उनके दोस्त और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए, पवनदीप और अन्य दोनों को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में रेफर किया गया. पवनदीप के परिवार ने फिर उन्हें आगे के इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया.
पवनदीप की टीम ने बाद में उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान साझा किया जिसमें उनकी सेहत के बारे में अपडेट दिया गया, “कल (5 मई) परिवार और सभी शुभचिंतकों के लिए बहुत कठिन और मुश्किल दिन था. पूरे दिन वह गंभीर दर्द और बेहोशी से जूझ रहे थे. हालांकि, बहुत सारे निदान और परीक्षाओं के बाद, उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर सफलतापूर्वक ऑपरेट किए गए और वह अभी मेडिकल आईसीयू में निगरानी में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद उन्हें बाकी फ्रैक्चर और चोटों के लिए फिर से ऑपरेट किया जाएगा.”

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link