[ad_1]
Last Updated:
Paytm एक नया हाइड पेमेंट (Hide Payment) फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री को छिपा सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है?

पेमेंट हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
- Paytm ने नया ‘Hide Payment’ फीचर लॉन्च किया.
- इस फीचर से पेमेंट हिस्ट्री छिपा सकते हैं.
- यूजर फीडबैक के आधार पर फीचर जारी किया गया.
Paytm new payment privacy feature: पेटीएम (Paytm) अपने ऐप पर एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे ऐप में पेमेंट प्राइवेसी और बेहतर हो गई है. पेटीएम के इस फीचर को ‘Hide Payment’ कहा जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने चुनिंदा पेमेंट रिकॉर्ड को पेमेंट हिस्ट्री से छिपाने में मदद करता है. कंपनी ने कहा कि यूजर के फीडबैक के आधार पर इस नए फीचर को जारी किया गया है. Paytm ने कहा कि कंपनी हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि कस्टमर्स क्या चाहता है और इसी से हमें पेमेंट इनोवेशन के लिए गाइडेंस मिलती है. ‘Hide Payment’ फीचर के जरिए आप किसी पेमेंट रिकॉर्ड को हाइड कर सकते हैं और उसे जब चाहें पेमेंट हिस्ट्री में वापस ला सकते हैं. इसके जरिए कस्टमर्स का अपने पेमेंट रिकॉर्ड पर ज्यादा कंट्रोल होगा.
Paytm ऐप में पेमेंट हिस्ट्री कैसे छिपाएं?
1. पेटीएम ऐप खोलें और Balance & History पर जाएं.
2. उस पेमेंट पर बाईं ओर स्वाइप करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
3. जब ऑप्शन दिखाई दे, तो हाइड पर टैप करें.
4. प्रॉम्प्ट में आए हां चुनकर पुष्टि करें.
5. भुगतान अब आपके पेमेंट हिस्ट्री से छिप जाएगा.
पेमेंट को अनहाइड कैसे करें?
पेटीएम ऐप खोलें और Balance & History सेक्शन पर जाए.
‘पेमेंट हिस्ट्री’ के आगे तीन-डॉट आइकन पर टैप करें.
मेनू से View Hidden Payments ऑप्शन चुनें.
छिपे हुए पेमेंट को देखने के लिए अपने मोबाइल हैंडसेट का एक्सेस पिन डालें या बायोमेट्रिक (उंगली/चेहरे से) वेरिफाई करें.
जिस ट्रांजेक्शन को आप अनहाइड करना चाहते हैं, उस पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर Unhide पर टैप करें.
अब ट्रांजेक्शन आपके पेमेंट हिस्ट्री में फिर से दिखाई देगा.
[ad_2]
Source link