[ad_1]
Last Updated:
PBKS vs DC: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आठ विकेट पर 206 रन बनाये. चेज करते हुए दिल्ली की टीम ने ओवर में जीत हासिल कर ली. दिल्ली के लिए समीर रिजवी और करुण ना…और पढ़ें

समीर रिजवी की मदद से दिल्ली ने पंजाब को हराया.
हाइलाइट्स
- पंजाब को दिल्ली ने 6 विकेट से हराया.
- समीर रिजवी ने 58 रन बनाकर जीत दिलाई.
- करुण नायर ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मार्कस स्टोइनिस के 16 गेंद में नाबाद 44 रन और श्रेयस अय्यर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आठ विकेट पर 206 रन बनाये. चेज करते हुए दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. समीर रिजवी ने दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी की.
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली दिल्ली को पहली सफलता जल्दी ही मिली जब प्रियांश आर्य (छह) ने मुस्तफिजुर रहमान की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा दिया. गेंद हवा में ऊपर उछली थी और स्टब्स ने कुछ कदम पीछे की ओर दौड़ते हुए यह कैच लपका. प्रभसिमरन ने मोहित शर्मा को दो चौके लगाये. पावरप्ले के आखिरी ओवर में विराज निगम को इंगलिस ने एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन फिर गुगली पर चकमा खा गए और स्टब्स ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करके उन्हें पवेलियन भेजा.
जोश इंगलिस ने मुकेश कुमार को दो चौके लगाकर शुरूआत की जबकि प्रभसिमरन सिंह ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. अय्यर ने 34 गेंद में 53 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में चार छक्के और तीन चौके जड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचाया. अय्यर को कुलदीप ने मोहित के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा । मोहित ने इससे पहले स्टोइनिस का कैच छोड़ा था जिन्होंने उनके ओवर में 22 रन ठोके थे.
207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने उतरे फाफ डुप्लेसी और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल 35 तो वहीं, फाफ 23 रन बनाकर आउट हुए. करुण नायर ने 27 गेंदों में शानदार 44 रन ठोके और दिल्ली की जीत की नींव रखी. अटल ने 22 रन ठोके. मैच फंस गया था, एक समय पर पंजाब को 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन चाहिए थे. फिर समीर रिजवी ने 58 रन की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब के मुंह से जीत छीन ली. इस जीत में उनका साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया. जिन्होंने 18 रन बनाए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
[ad_2]
Source link