Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pear Fruit Benefits : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाया जाने वाला ये फल तबीयत हरी कर सकता है. न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर भी है. लोकल लोग इसे पहाड़ी सेब कहते हैं.

Pear Benefits : तबीयत हरी कर देगा 4 महीने पाया जाने ये पहाड़ी फल, बूढ़े दिखेंगे जवान और जवान दिखेंगे नौजवान

उत्तराखंड के बागेश्वर जैसे पहाड़ी इलाकों में पाया जाने वाला नाशपाती का फल एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है. इसे स्थानीय लोग “पहाड़ी सेब” भी कहते हैं. बागेश्वर के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल बताते हैं कि इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं. जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. खासतौर पर मानसून में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है.

This fruit ripens only in monsoon

नाशपाती केवल मानसून के दौरान पकता है. पहाड़ों की जलवायु और मिट्टी इसके स्वाद को खास बनाते हैं. बारिश के मौसम में जब यह पेड़ों पर पूरी तरह से पक जाता है, तब इसकी ताजगी और मिठास चरम पर होती है.

Natural farming, without any chemicals

पहाड़ी नाशपाती को बिना किसी रासायनिक खाद या कीटनाशक के उगाया जाता है. यह पूरी तरह जैविक फल होता है, जो पर्यावरण के अनुकूल है. इसकी खेती ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीकों से की जाती है, जिससे इसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों बरकरार रहते हैं.

Sweet in taste, increasing demand in the market

नाशपाती का स्वाद मीठा और बहुत ही ताजगी भरा होता है. जैसे ही यह फल बाजार में आता है. इसकी मांग बढ़ जाती है. लोग इसे कच्चा खाने के अलावा इसकी चटनी और अचार भी बनाते हैं. पहाड़ों पर मानसून के दौरान यह फल खूब बिकता ह. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग इसे खूब खरीदते हैं.

Traditional fruit, still as popular today

नाशपाती का नियमित सेवन न केवल स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है, बल्कि यह मौसमी बीमारियों से भी बचाव करता है.

homelifestyle

तबीयत हरी कर देगा 4 महीने पाया जाने ये फल, बूढ़े दिखेंगे जवान और जवान नौजवान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment