[ad_1]
Last Updated:
OMG News: शादी से 2 घंटे पहले पुलिस ने मंडप से एक दुल्हन को अरेस्ट किया है. ये दुल्हन पोस्ट ग्रेजुएशन की टॉपर रह चुकी है और 2 बच्चों की मां है. क्या है इस दुल्हन की कहानी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

पुलिस ने 14वीं शादी करने जा रही लड़की को अरेस्ट किया है.
हाइलाइट्स
- रेश्मा चंद्रशेखरन को 14वीं शादी से पहले गिरफ्तार किया गया.
- रेश्मा ने विभिन्न शहरों में दर्जनों पुरुषों से शादी की.
- रेश्मा की 15वीं शादी अगले महीने होने वाली थी.
केरल/एर्नाकुलम. 30 साल की एक महिला, जिसने पिछले कुछ सालों में विभिन्न शहरों के दर्जनों पुरुषों से शादी की. अब 14वीं शादी से ठीक दो घंटे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गई. नाम है रेश्मा चंद्रशेखरन, जो एर्नाकुलम के कंझिरामट्टम की रहने वाली है और एक दो साल की बच्ची की मां भी है.
अब जांच में जुटी पुलिस टीम
आर्यनाड पुलिस ने एक विशेष जांच टीम बनाई है, जो यह पता लगाएगी कि रेश्मा ने अब तक कितनी शादियां कीं और इसका मकसद क्या था? पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम कोर्ट में हिरासत की अर्जी देंगे ताकि रेश्मा से पूछताछ कर सकें. जब तक वह खुद नहीं बताएगी, तब तक संख्या और नामों की पुष्टि मुश्किल है. साथ ही जिन लोगों से उसने शादी की, उनसे भी बात करनी होगी.
पढ़ाई में तेज, जीवन में चालाकी?
कहां-कहां की शादियां?
रेश्मा ने अपनी पहचान छुपाकर कोल्लम, थोडुपुझा, अंगमाली और वायकोम जैसे इलाकों के पुरुषों से भी शादी की. साल 2022 में उसने वालाकॉम के एक व्यक्ति से संबंध बनाए और एक बच्ची को जन्म दिया. उस व्यक्ति के घर पर अब भी रेश्मा की मां रह रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि उस पुरुष को भी रेश्मा के शादी फ्रॉड की कोई जानकारी नहीं थी.
अब जांच के दायरे में कौन-कौन?
जिन-जिन पुरुषों से रेश्मा ने शादी की या शादी का वादा किया. रेश्मा के परिवार के सदस्य और उसके साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. रेश्मा का मनोवैज्ञानिक प्रोफाइल क्या यह कोई मानसिक विकार का मामला है या ठगी का संगठित तरीका? क्या धोखाधड़ी, पैसों के लालच या अन्य आपराधिक उद्देश्य इसके पीछे हैं?
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1…और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1… और पढ़ें
[ad_2]
Source link