Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Virat Kohli News: विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले में पड़ोसी देश के युवा गेंदबाज नसीम शाह के जूतों के फीते बांधकर स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई. सोशल मीडिया पर इस घटना की दिल छू लेने वाली…और पढ़ें

PHOTO: नसीम ने विराट को बुलाया, फिर की एक गुजारिश, झट से मान गए किंग कोहली

विराट ने फैन्‍स का दिल जीत लिया. (Social Media)

हाइलाइट्स

  • विराट ने नसीम शाह के जूतों के फीते बांधकर स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई.
  • सोशल मीडिया पर विराट के इस कदम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
  • पाकिस्तान की धीमी बैटिंग के कारण टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले के दौरान जहां एक ओर दोनों टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला. वहीं, इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी स्‍पोर्ट्समैनशिप से सभी फैन्‍स का दिल भी जीत लिया. विराट बीच मुकाबले में युवा पाकिस्‍तानी गेंदबाज नसीम शाह के जूतों के फीते बांधते हुए नजर आए. पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान किंग कोहली पर पहले से ही हर किसी की नजरें थी. कैमरामैन विराट की हर एक मूवमेंट को कैप्चर करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद नसीम शाह ने कोहली से अपने जूतों के फीते बांधने का अनुरोध किया. विराट ने भी इस युवा तेज गेंदबाज की मदद करना शर्मिंदगी का काम नहीं समझा. उन्‍होंने 22 साल के इस युवा बॉलर नसीम के जूते के फीते बांध दिए. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर विराट के इस दिल को छू लेने वाले कदम की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं.

विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटर्स में होती है. वहीं, नसीम शाह दुनिया के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज हैं. भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम की बल्‍लेबाजी काफी धीमी रही, जिसके कारण उन्‍हें अंत में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. यही वजह थी कि बॉलर नसीम शाह को इस मुकाबले में बल्‍लेबाजी करने के लिए उतरना बड़ा. नसीम बैटिंग कर रहे थे. इसी बीच जब वो नॉन-स्‍ट्राइकर एंड पर थे, उनके जूते के फीते खुल गए. बैटिंग-पैड पहने होने के कारण उनके लिए खुद अपने जूते के फीते बांध पाना बेहद मुश्किल था. यही वजह है कि उन्‍होंने थोड़ी दूर पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से इसके लिए अनुरोध किया.

धीमी बैटिंग के कारण बुरी फंसी रिजवान की सेना
मैच की बात की जाए तो पाकिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मोहम्‍मद रिजवान के धुरंधर इस मैच में आक्रामक नहीं बल्कि अंडर-प्रेशर बैटिंग करते दिखे. पाकिस्‍तान ने 47 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तो पाकिस्‍तानी के बल्‍लेबाज काफी धीमी गति से रन बनाते दिखे. 30 ओवरों के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर दो विकेट के नुकसान पर 129 रन था. ऐसा लगा कि अंत तक पाकिस्‍तानी टीम विकेट बचाकर खेलना चाहती है लेकिन यहां से आगे एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. पाक बैटर्स ना रन बना पाए और ना ही विकेट बचा पाए. पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई.

homecricket

PHOTO: नसीम ने विराट को बुलाया, फिर की एक गुजारिश, झट से मान गए किंग कोहली

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment