Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News : कभी गांवों और शहरों में लोगों की प्यास बुझाने वाले कुएं अब समर्सिबल और RO के दौर में उपेक्षा का शिकार हो गए हैं. पीलीभीत के ये ऐतिहासिक कुएं अब सिर्फ शादियों की रस्मों में ही याद किए जाते हैं, व…और पढ़ें

पीलीभीत. आज भूजल सप्ताह का अंतिम दिन था, लेकिन आज के समय में पानी का एक ऐसा जरिया भी है जो कभी जमीन से पानी निकालने का मुख्य स्त्रोत माना जाता लेकिन अब केवल पूजन कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाते है. वहीं आज की पीढ़ी इसको लेकर ज़रा भी सजग नजर नहीं आती. महानगरों में पले बढ़े कई बच्चे ऐसे भी होंगे जिन्हें शायद इसे महज फिल्मों में देखा हो. पहले के जमाने में बोर और नल नहीं थे. ऐसे में कुएं का पानी ही एकमात्र सहारा था. कुएं के पानी का उपयोग नहाने, धोने, खाना बनाने और पीने के काम आता था. लेकिन आज पीलीभीत शहर में कुछ गिनती के कुएं बचे हैं. कुछ तो खराब हो गए हैं और कुछ में कचरा जमा है.

पुराने समय में पानी के लिए गांव-बस्तियों के लोग कुएं या फिर बावलियों पर निर्भर हुआ करते थे. समय के साथ तकनीकी ने तरक्की की और कुएं का स्थान हैंडपंप ने ले लिया. वर्तमान समय में अधिकांश घरों में या तो बोरिंग है या फिर जल आपूर्ति कनेक्शन ऐसे में शहर के साथ ही साथ ग्रामीण अंचलों में भी कुएं लगभग न के बराबर देखने को मिलते हैं. वहीं भूले बिसरे अगर कोई कुआं बच भी गया है तो उसे केवल धार्मिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

कुएं महज पानी का जरिया नहीं
हाल ही में पीलीभीत के सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण से इन कुओं के संरक्षण की अपील की है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान शिवम ने बताया कि कुएं महज जलस्रोत न होकर हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है. जिस प्रकार से सरकार तमाम ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण कर रही है ठीक उसी तर्ज पर कुओं को भी संरक्षित करना चाहिए. ऐसा करना न केवल संस्कृति के लिए बल्कि प्रकृति के लिए भी लाभकारी साबित होगा.

ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने की मुहिम
लोकल 18 से बातचीत में शिवम कश्यप ने बताया कि उनकी ओर से पीलीभीत की धरोहरों को संजोने की मुहिम चलाई जा रही है. वे लगातार उन विरासतों के संरक्षण को लेकर प्रयासरत हैं जो अपना अस्तित्व खोता जा रही हैं. पीलीभीत के शाहगढ़ के संरक्षण के प्रयास भी की जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इन धरोहरों का संरक्षण होगा.

homeuttar-pradesh

Pilibhit News : समर्सिबल और RO के दौर में बदहाल हुए पीलीभीत के कुएं…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment