Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार 2006 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मात्र 4 बाघ थे जो 2010 में बढ़कर 14 हो गए. 2014 में टाइगर रिजर्व घोषित होने पर संख्या 25 हो गई और ब…और पढ़ें

X

Pilibhit Tiger Reserve: शावक संग जंगल की रानी… पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शानदार नजारा, देखें VIDEO

बाघिन के साथ आराम फरमाते शावक.

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में एक बाघिन अपने 3 शावकों के साथ देखी गई, जबकि अब एक और बाघिन अपने शावकों के साथ आराम फरमाते हुए वीडियो में कैद हुई है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघिनों को शावकों के साथ लगातार विचरण करते देखा जा रहा है. कुछ समय पहले PTR के ज़ोन 01 में एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ घूमती नजर आई थी. अब ज़ोन 02 में भी एक बाघिन का अपने शावकों संग चहलकदमी का वीडियो सामने आया है. 73 हजार हेक्टेयर में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रहा है. जिसके कारण वन अधिकारी यहां के मैनेजमेंट को और सुदृढ़ कर रहे है.

2014 में टाइगर रिजर्व घोषित
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार 2006 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मात्र 4 बाघ थे जो 2010 में बढ़कर 14 हो गए. 2014 में टाइगर रिजर्व घोषित होने पर संख्या 25 हो गई और बेहतरीन सुरक्षा व संरक्षण के चलते 4 सालों में यह संख्या 65 तक पहुंच गई. 2022 के एनटीसीए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब यहां 71 से भी अधिक बाघ है.

लग्जरी रिज़ॉर्ट तक उपलब्ध
पीलीभीत में ठहरने के लिए डॉर्मेट्री से लेकर लग्जरी रिज़ॉर्ट तक उपलब्ध है. जिसमें ठहरने का खर्च 500 रुपए से कई हजार रुपए तक है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते है.

homeuttar-pradesh

शावक संग जंगल की रानी… पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शानदार नजारा, देखें VIDEO

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment