Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Pollution Health Effects : मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जो फेफड़ों के लिए खतरनाक है. इस वक्त जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती है. बिना देर किए किसी अच्छे चिकित्सक से मिलकर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए.

X

Pollution Health Effects : मुसीबत बना घर से निकलना, किसी की भी जा सकती है जान, ये अंग हो जाएगा खराब

Doctor giving information

हाइलाइट्स

  • घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें.
  • खांसी, जुखाम, बुखार से ग्रसित हैं तो दूसरों से दूरी बनाएं.
  • फेफड़ों की बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतें.

मऊ. वातावरण में काफी पॉल्यूशन फैल रहा है. अगर आप घर से निकल रहे हैं तो सावधान होकर निकलें, अन्यथा आपकी सेहत चौपट हो सकती है. वातावरण में फैला प्रदूषण हमारी सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है. इससे बचने के लिए घर से निकलते समय कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि किसी गंभीर बीमारी की चपेट में न आएं. यदि किसी प्रदूषण जनित रोग से ग्रसित हो भी जाते हैं तो तुरंत इलाज बीमारी को गंभीर होने से रोक देगा. लोकल 18 से बात करते हुए मऊ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उत्तम कुमार बताते हैं कि ये समय मौसम में परिवर्तन का है. वातावरण में काफी प्रदूषण भी फैला हुआ है. ऐसे में फेफड़ों की दो बीमारियां काफी देखी जा रही हैं, जो काफी घातक और खतरनाक हैं.

तत्काल करें ये काम

डॉ. उत्तम के अनुसार, यदि इस बीमारी में आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो जान भी गंवा सकते हैं. डॉ. उत्तम कहते हैं कि फेफड़ों में रोग होने की पहला कारण वातावरण में प्रदूषण का होना है. दूसरा कारण है मौसम परिवर्तन होने के वजह से कुछ लोगों का एलर्जी की चपेट में आना. एलर्जी भी आगे चलकर फेफड़ों की बीमारी में तब्दील हो जाती है. डॉ. उत्तम के अनुसार, एलर्जी ज्यादातर सर्दी के मौसम में होती है. इस दौरान खांसी, जुखाम, बुखार व अस्थमा फेफड़ों के लिए काफी हानिकारक हैं. अगर कोई इनसे लंबे समय से परेशान है तो वो तत्काल किसी अच्छे चिकित्सक से मिलकर इसका इलाज शुरू कर दे.

बना लें दूरी

अगर आप खांसी, जुखाम, बुखार और अस्थमा से ग्रसित हैं तो अपने परिवार वालों से दूरी बना लें, क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है जो सामने बैठने से भी फैलती है. यदि आप टीबी के मरीज हैं तो काफी परहेज करके चलें. बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें अन्यथा आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी मुसीबत में डाल सकते हैं. यदि आप फेफड़ों के मरीज हैं तो सावधानी बरतें और इसका तत्काल इलाज शुरू कर दें. अन्यथा फेफड़ा खराब होने से आप अपनी जान भी गंवा सकते हैं. शरीर का सबसे मुख्य भाग फेफड़ा होता है जो पूरे शरीर को चलाता है, इसलिए फेफड़ों का सेहतमंद रहना जरूरी है.

homelifestyle

मुसीबत बना घर से निकलना, जा सकती है जान, ये अंग हो जाएगा खराब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment