Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

UP Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. बस स्टॉप PPP मोड पर, KGMU में 500 बेड का ट्रामा सेंटर, शिक्षकों के लिए टैबलेट, गृह विभाग के 457 वाहन बदलने और नई आबकारी नीति 2025…और पढ़ें

PPP मोड में बस स्टॉप, नई आबकारी नीति, UP कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्ताव पास

UP Cabinet Baithak: योगी कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर

हाइलाइट्स

  • यूपी में बस स्टॉप PPP मोड पर होंगे
  • KGMU में 500 बेड का नया ट्रामा सेंटर बनेगा
  • नई आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी मिली

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार शाम को हुई कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्तावों में से 11 प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. इसमें प्रदेश में बस स्टॉप को PPP मोड पर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। साथ ही पर्यटन विभाग की अंतर्राराज्यीय जलमार्ग नियमावली और KGMU में 500 बेड के नए ट्रामा सेंटर को भी मंजूरी दी गई.

गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताविओं को जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को टैबलेट उपयोग से जुड़ा प्रस्ताव भी पास हुआ. गृह विभाग के 457 वाहनों को बदले जाने और आगामी बजट सत्र को 18 फ़रवरी से शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई. योगी सरकार 20 फ़रवरी को बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि इस बाद 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब, जानिए योगी सरकार ने आबकारी नीति में क्या-क्या बदला

नई आबकारी नीति को भी मंजूरी
कैबिनेट बैठक पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि UP की नई आबकारी नीति 2025-26 का प्रस्ताव भी पास किया गया है. जिसके तहत ई लॉटरी के जरिये देशी शराब और भांग की दुकानों का आवंटन होगा. शराब की दुकान के लिए एक आवेदक सिर्फ एक आवेदन करने का मौका मिलेगा. प्रदेश में एक व्यक्ति को 2 दुकानों से अधिक का आवंटन नहीं होगा. सुबह 10 से रात 10 बजे तक शराब की बिक्री होगी. इसके अलावा कंपोजिट दुकान का प्रस्ताव भी बैठक में पास हुआ. कंपोजिट दुकान के तहत शराब-बीयर की आस-पास की दुकानें मर्ज होंगी. प्रोसेसिंग फीस को 5 श्रेणीयों को बांटा गया है. ग्लास की जगह अब ट्रेटा पैक में ही शराब बिकेगी. शराब की लाइसेंस फीस 254 से 260 रूपये/लीटर की गई. शराब के मार्जिन में भी बढ़ोत्तरी की गई है. मॉडल शॉप और भांग की दुकान के लाइसेंस फीस 10% बढ़ी. हर जिले में एक फ्रूट वाइन शॉप भी खुलेगी. अब शराब की दुकान के लिए FDR के साथ बैंक गारंटी देनी होगी.मदिरा परिवहन के लिए बनेंगे ऑन लाइन पास.

homeuttar-pradesh

PPP मोड में बस स्टॉप, नई आबकारी नीति, UP कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्ताव पास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment