[ad_1]
Last Updated:
प्रयागराज संगम पर माता अहिल्याबाई होल्कर की 10 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ, जो महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा बनेगी. यह स्थल पर्यटकों को आकर्षित करेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बढ़ाएगा.

माता अहिल्याबाई होलकर
हाइलाइट्स
- प्रयागराज संगम पर अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण हुआ.
- यह प्रतिमा महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा बनेगी.
- प्रतिमा से पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज संगम के दारागंज क्षेत्र में माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया. यह अवसर उनके 300वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. इतिहास में अपने संघर्षों और न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध अहिल्याबाई ने न सिर्फ महिलाओं के उत्थान की आवाज उठाई बल्कि शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में मिसाल भी पेश की है.
महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा स्थल
करीब 10 फीट ऊंची यह भव्य मूर्ति सफेद रंग की है और इसका मुख गंगा नदी की ओर है. मूर्ति के चारों ओर सुंदर पार्क विकसित किया गया है, जिसमें बैठने की सुविधा भी उपलब्ध है. संगम स्नान या नाग वासुकी मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालु यहां ठहर कर माता की प्रतिमा के सान्निध्य में समय बिताना पसंद कर रहे हैं. यह स्थल आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरेगा.
युवाओं को मिला नया लक्ष्य
लोकल 18 से बातचीत में छात्रा अनन्या पाल ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. 300 साल पहले जब महिलाओं को अधिकार नहीं थे, तब उन्होंने शिक्षा और न्याय के लिए संघर्ष किया. आज की युवा पीढ़ी उन्हीं के आदर्शों पर चलकर समाज में बदलाव लाने का सपना देख रही है.
रोजगार और पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय महिलाओं का मानना है कि इस प्रतिमा से न केवल पर्यटकों को आकर्षण मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस अनावरण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल भी उपस्थित थीं और उन्होंने अहिल्याबाई को पाल समाज का गौरव बताया.
[ad_2]
Source link