Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

IPL vs PSL: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी अपने देश में खेली जाने वाली टी20 लीग पीएसएल की तुलना अक्सर आईपीएल से करते रहते हैं. वे यह भूल जाते हैं कि पीएसएल के टॉप-10 खिलाड़ियों की जितनी सैलरी है, उससे ज्यादा तो आईपी…और पढ़ें

PSL के टॉप-10 खिलाड़ी जितना मिलकर कमाते हैं, उतनी अकेले विराट कोहली की सैलरी, चहल भी पीछे नहीं

विराट कोहली को आईपीएल में एक सीजन खेलने के बदले 21 करोड़ रुपए मिलते हैं. (PTI)

हाइलाइट्स

  • IPL vs PSL:आईपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना हास्यास्पद.
  • पीएसएल के 10 खिलाड़ियों की कुल सैलरी 19.45 करोड़ रुपए है.
  • आईपीएल में 6 खिलाड़ियों की सैलरी 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट लीग की जब भी बात होती है तो पहला नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आता है. आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर और कामयाब लीग है. दुनिया की और कोई टी20 लीग इसके आसपास भी नहीं है. यह अलग बात है कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी अपने देश में खेली जाने वाली लीग पीएसएल की तुलना आईपीएल से करते रहते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) बेहद बौना है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएसएल के टॉप-10 खिलाड़ियों को मिलाकर उतनी भी सैलरी नहीं मिलती, जितनी विराट कोहली आईपीएल में एक सीजन में ले लेते हैं.

आईपीएल के अनसोल्ड प्लेयर पीएसएल के स्टार 
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. इसके बाद 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल कराना शुरू किया. इस साल आईपीएल और पीएसएल एक साथ खेली जा रही हैं. इस कारण से भी दोनों लीग में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस, पैसे और प्राइजमनी की तुलना होती रहती है. यहां बता दें कि पीएसएल में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वो हैं, जिन्हें आईपीएल में जगह नहीं मिलती या जो अनसोल्ड रह गए. जैसे पिछले साल आईपीएल में खेलने वाले डेविड वॉर्नर पर इस बार किसी टीम ने दाव नहीं लगाया. यानी वॉर्नर आईपीएल में अनसोल्ड रह गए. वही वॉर्नर पीएसएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

वॉर्नर को मिलते हैं 2.57 करोड़ 
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पीएसएल की कराची किंग्स से खेलते हैं. वॉर्नर को कराची किंग्स ने 2.57 करोड़ भारतीय रुपए में खरीदा है. पीएसएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों की रेस में 9 खिलाड़ियों के बीच टाई है. बाबर आजम, फखर जमान, शाहीन अफरीदी, डेरिल मिचेल, सैम अयूब, नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और मैथ्यू शॉर्ट को 1.88-1.88 करोड़ रुपए मिलते हैं.

10 खिलाड़ियों की सैलरी 19.49 करोड़
पीएसएल के टॉप-10 खिलाड़ियों को कुल 19.49 करोड़ रुपए मिलते हैं. जब आईपीएल से इसकी तुलना करते हैं तो भारतीय टी20 लीग में कम से कम 6 खिलाडियों की सैलरी 20 करोड़ से अधिक है. इनमें ऋषभ पंत (₹27 करोड़), श्रेयस अय्यर (₹26.75 करोड़), वेंकटेश अय्यर (₹23.75 करोड़) और हेनरिक क्लासेन (₹23 करोड़), निकलस पूरन (₹21 करोड़) और विराट कोहली (₹21 करोड़) शामिल हैं.

homecricket

PSL के टॉप-10 खिलाड़ी जितना मिलकर कमाते हैं, उतनी अकेले विराट कोहली की सैलरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment