Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pilibhit News : पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में एक नेता का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे प्रतिबंधित क्षेत्र में प्राइवेट गाड़ी से घूमते दिख रहे हैं. यह घटना टाइगर रिज़र्व के नियमों के उल्लंघन को उजागर करती है. हालांक…और पढ़ें

X

PTR में ये कैसा खेल? जहां पर्यटकों की एंट्री बैन वहां कैसे पहुंच गए नेताजी? पीलीभीत के वायरल वीडियो से उठे सवाल

प्राइवेट वाहन से जंगल में किया अवैध प्रवेश.

हाइलाइट्स

  • नेता जी पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में देखे गए.
  • वीडियो वायरल होने पर टाइगर रिज़र्व प्रशासन की पोल खुली.
  • जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में सुरक्षा और नियमों के पालन के दावे अक्सर किए जाते हैं, लेकिन स्थानीय रसूखदार लोग इन दावों धज्जियां उड़ाते अक्सर दिख जाते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक नेता जी को पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्राइवेट गाड़ी से घूमते देखा गया है. वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन के दावों की कलई खुल गई है.

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी टाइगर रिज़र्व के कुल क्षेत्रफल का केवल 20% हिस्सा पर्यटन गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में किसी भी व्यक्ति या प्राइवेट गाड़ी का बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है. लेकिन स्थानीय रसूखदार लोग अधिकारियों या कर्मचारियों के साथ मिलकर इन नियमों का उल्लंघन करते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

नेता ने खुद शेयर किया वीडियो
जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय नेता ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के हरीपुर रेंज और नवादिया रेस्ट हाउस के आसपास के क्षेत्र में प्राइवेट गाड़ी से प्रवेश किया. नेताजी ने न केवल जंगल में सैर की बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. यह वीडियो पवन सिंह यादव नामक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया गया है. अब देखना होगा कि सुरक्षा के दावे करने वाले अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वीडियो देखने पर प्रथम दृष्ट्या यह पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का प्रतीत होता है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित  कार्रवाई की जाएगी. हालांकि टाइगर रिज़र्व प्रशासन कार्रवाई का दावा कर रहा है. लेकिन ऐसे पिछले मामलों में उसकी भूमिका और एक्शन कुछ और ही संकेत दे रहे हैं.

homeuttar-pradesh

PTR में ये कैसा खेल? जहां पर्यटकों की एंट्री बैन वहां कैसे पहुंच गए नेताजी?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment