Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Budget Trip : यूपी के अन्य टाइगर रिजर्व के साथ ही साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र भी 15 जून को समाप्त हो गया है. पर्यटन सत्र के दौरान 56,000 से भी अधिक सैलानियों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर कर बाघों का दीदार किया. लेकिन पर्यटन सत्र की समाप्ति के बाद भी बिना किसी टिकट इन पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं.

PTR का पर्यटन सत्र खत्म! बाघ- जंगल नहीं, करें पीलीभीत के 5 स्पॉटस के दीदार! याद रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील में स्थित गोमती उद्गम स्थल आध्यात्मिक पर्यटन के लिहाज से काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे जिस गोमती को ‘लखनऊ की लाइफ लाइन’ कहा जाता है उसका उद्गम स्थल पर पीलीभीत में स्थित है.गौरतलब है कि गोमती नदी पीलीभीत ज़िले के माधोटांडा ग्राम के समीप स्थित गोमत ताल से निकलती है. 960 किमी की दूरी तय करने के बाद यह गाज़ीपुर ज़िला में सैदपुर के समीप गंगा नदी में मिल जाती है.

sharda sagar dam

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति की गोद में बैठ कर सूर्यास्त के दौरान आसमान में बिखरी लालिमा को निहारने के शौकीन हैं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में स्थित शारदा सागर डैम आपके लिए सबसे अधिक मुफीद है.

bifurcation point in Pilibhit

पीलीभीत जिला ब्रिटिशकाल के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों की पसंदीदा जगहों में शुमार थी. ऐसे में ब्रिटिशकाल के दौरान यहां के सिंचाई तंत्र को लेकर तमाम कार्य कराए गए. इसका एक अद्भुत नजारा पीलीभीत के बाइफरकेशन प्वाइंट पर देखने को मिलता है. यहां आपको नहरों का जंक्शन देखने को मिलेगा.

shiv mandir in Pilibhit

पीलीभीत शहर में देवहा नदी के तट पर स्थित गौरीशंकर मंदिर जिल के प्राचीनतम शिव मंदिरों में शुमार है.  मान्यता है कि यह मंदिर 500 साल से भी अधिक पुराना है. इस शिव मंदिर में भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप का शिवलिंग स्थापित है.

radharaman mandir

अगर आप बजट या फिर समय के अभाव में वृन्दावन स्थित राधारमन मंदिर के दर्शन को नहीं जा पा रहे हैं तो आप पीलीभीत में ही राधारमन मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर हूबहू वृन्दावन की तर्ज पर बना है. यह शहर के चौक इलाके में स्थित है.

homelifestyle

PTR का पर्यटन सत्र खत्म! बाघ- जंगल नहीं, करें पीलीभीत के 5 स्पॉटस के दीदार!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment