[ad_1]
Last Updated:
Public opinion vande bharat in chitrakoot : मानिकपुर जंक्शन से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन जल्द ही दौड़ने लगेगी. रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था.
कभी डाकुओं का गढ़ रहे चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार है. रेलवे बोर्ड की जेडआरयूसीसी समिति के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अब मानिकपुर, बांदा और चित्रकूटधाम जैसे क्षेत्रों के लोग सीधे राजधानी दिल्ली तक तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर पाएंगे.
लोकल 18 की टीम चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. स्थानीय निवासी शनि, मनीष, इमाम ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे यहां से भी वंदे भारत जैसी ट्रेन चलेगी. अब हमें दिल्ली और कानपुर जाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह हमारे क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है. पहले यात्रा में बहुत समय लगता था, अब कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंच सकेंगे. तीनों का कहना है कि सिर्फ यात्रा ही नहीं इससे हमारे व्यवसाय को भी फायदा होगा. पर्यटक, व्यापारी, छात्र सबको इसका लाभ मिलेगा.
रेलवे के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का प्रस्तावित रूट मानिकपुर जंक्शन से चलकर चित्रकूटधाम कर्वी, बांदा, रागौल, घाटमपुर, कानपुर होते हुए दिल्ली तक यह ट्रेन सफर तय करेगी. अनुमान है कि यह ट्रेन शाम को मानिकपुर से प्रस्थान करेगी और अगली सुबह दिल्ली पहुंचेगी. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रियों को आरामदायक और हाईटेक सुविधाएं भी मिलेंगी.
[ad_2]
Source link