[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Public Opinion On Budget 2025 : इन महिलाओं ने बजट को सबका प्रिय बताया. उनका कहना है कि बजट में हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है. टैक्स स्लैब में छूट से लेकर महिलाओं की स्वास्थ्य तक का ध्यान रखा गया है.
बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया
हाइलाइट्स
- बजट में 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स छूट.
- कैंसर की दवाओं का दाम कम किया गया है.
- महिलाओं के उद्यम लगाने पर लोन की सुविधा.
मिर्जापुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है. बजट में इनकम टैक्स में आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है. महिलाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख तक रुपये कमाने पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इससे मध्यवर्गीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जेब पर भार कम होगा. कैंसर की दवाओं का दाम भी कम किया गया है. इसे मिर्जापुर की महिलाओं ने अपने लिए फायदेमंद बताया है.
सर्वप्रिय बजट
डोली अग्रहरि ने लोकल 18 से बताया कि बजट सर्वप्रिय है. बजट में हर क्षेत्र का पूरा ख्याल रखा गया है. टैक्स स्लैब में छूट दिया गया है. बजट में सबसे जरूरी महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है. महिलाएं कैंसर से सबसे ज्यादा परेशान होती हैं. कैंसर की दवाओं का दाम कम होने से उन्हें राहत मिलेगी. डोली के अनुसार, महिलाएं इस कदम का पुरजोर स्वागत करती हैं. 12 लाख तक कमाई पर कोई टैक्स नहीं लग रहा है. इससे हमें फायदा मिलेगा और बचत के साथ ही किचन पर भी भार कम होगा.
रखा गया पूरा ध्यान
नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बजट काफी अच्छा है. सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया है. दो करोड़ तक के उद्यम लगाने पर लोन दिया जाएगा. इससे कामकाजी महिलाओं को काफी मदद मिलेगी. बजट में महिलाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. नम्रता ने बजट को सराहनीय बताया. सरिता सिंह ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं का दाम कम करने का फैसला सबसे सही और जरूरी है. इससे महिलाओं को फायदा मिलेगा. महिलाओं के सशक्तिकरण का भी ख्याल रखा गया है. जो महिलाएं कुछ बेहतर कर रही है, उन्हें उद्योग स्थापित करने पर सरकार की ओर से मदद मिलेगी.
Mirzapur,Uttar Pradesh
February 01, 2025, 20:37 IST
[ad_2]
Source link