[ad_1]
Last Updated:
Sunny Deol Jaat film review: जाट फिल्म में सनी देओल का एक्शन देखकर हर युवा उत्साहित दिखाई दे रहा है. युवाओं को कहना है कि जिस तरीके से सनी देओल ने गदर….

सांकेतिक फोटो
मेरठ: जाट लैंड कहे जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का राजनीतिक गलियारों में अपना महत्व है. उत्तर प्रदेश में सरकारों का भविष्य तय करने में पश्चिमी यूपी का अहम योगदान माना जाता है. ऐसे में गुरुवार को सनी देओल की जाट मूवी रिलीज हुई. मेरठ में दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला. ऐसे में मूवी देखकर आए दर्शकों से लोकल 18 की टीम ने खास बातचीत की.
गदर फिल्म की आई याद
फिल्म देखकर आए रवि बिश्नोई ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि सनी देओल का फिल्म में होना ही उसे फिल्म को अपने आप में खास बना देता है. ऐसे में जिस तरीके से जाट मूवी में सनी देओल का गुस्से वाले रूप में एक्शन देखने को मिला है. उसे गदर फिल्म की याद आ गई. क्योंकि गदर फिल्म में भी जब सनी देओल ने पाकिस्तान में जाकर नल उखाड़ दिया था. वही दौर फिर से याद आ गया. इसी तरह से अंकित ने ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगर सनी देओल की फिल्म ना देखी जाए तो यह कैसे हो सकता है क्योंकि यह तो म्हारा क्षेत्र माना जाता है.
इस उम्र में भी है गजब का जोश
सनी देओल के बिग फैन अनिकेत ने कहा कि पाजी की कोई भी फिल्म हो वह अपने आप में गजब होती है. ऐसे में इस उम्र में भी जिस तरीके से सनी देओल ने एक्टिंग के साथ एक्शन किया है वह सनी देओल को सभी हीरो में बेहद खास बनाता है.
उन्होंने बताया कि सनी देओल की सबसे अच्छी खासियत यह है कि वह अधिकतर मूवी में देशभक्ति से संबंधित रोल निभाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में सभी युवाओं को सनी देओल की जाट मूवी देखनी चाहिए.
बताते चलें कि दर्शक शुभम मालिक ने तो फिल्म अभिनेता सनी देओल की प्रशंसा के साथ उन्होंने रणदीप हुड्डा के रोल की भी काफी प्रशंसा की है.
[ad_2]
Source link