[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
IND vs ENG 1st ODI Public Opinion Meerut : नागपुर में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टी-20 सीरीज में भारतीय टीम पहले ही जलवे दिखा चुकी है. अब बारी वनडे सीर…और पढ़ें
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम वनडे सीरीज में कमाल करेगी.
- हर्षित राणा की गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज की झलक.
- शुभमन गिल की बल्लेबाजी की प्रशंसा.
मेरठ. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों के दांत खट्टे करती नजर आ रही है. लोकल 18 मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे युवा खिलाड़ियों से उनकी राय जानने पहुंचा. यहां युवाओं ने कहा कि भारतीय टीम बेहतर परफॉर्म करते हुए वनडे मैच में कमाल करते हुए सीरीज जीतेगी.
हर्षित में सिराज की झलक
क्रिकेट खिलाड़ी राहुल यादव ने कहा कि दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा जिस तरीके से बॉलिंग करते हैं, उनमें मोहम्मद सिराज की झलक दिखती है. वे अपनी सटीक बॉलिंग से इंग्लैंड के बैट्समैन को पवेलियन भेजने में मेन भूमिका निभाएंगे. शुभमन ने भी तेज गेंदबाज हर्षित राणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बॉलिंग का अंदाज काफी अच्छा है. क्रिकेटर आयुष कहते हैं कि विराट कोहली खेलते तो मैच में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलते.
सीरीज जीतेगी टीम
क्रिकेट कोच अब्दुल अहद ने लोकल 18 से कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है. भारतीय टीम ने जिस तरीके से टी-20 सीरीज में कमाल किया था, उसी तरह वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम कमाल करते हुए सीरीज पर कब्जा करेगी. अहद कहते हैं कि शुभमन गिल काफी बेहतर बल्लेबाज हैं. जबकि तेज गेंदबाज हर्षित राणा मोहम्मद सिराज की तरह हैं. वे काफी अच्छी बॉलिंग करते हैं. दोनों से काफी उम्मीदें हैं.
Meerut,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 20:17 IST
[ad_2]
Source link