Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP PET Change Rules Student Opinion : PET Exam में एक बार शामिल होने वाले छात्र अब तीन साल तक की भर्तियों में फार्म भर सकते हैं. छात्रों के लिए इसे बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.

X

Public Opinion : बदला PET परीक्षा का नियम, छात्रों को राहत, कहा- इनको मिलेगा ज्यादा फायदा

युवाओं ने फैसले का किया स्वागत

हाइलाइट्स

  • PET परीक्षा में बदलाव से छात्रों को राहत मिली.
  • अब PET पास छात्र 3 साल तक भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे.
  • गरीब और महिला छात्रों को इस फैसले से फायदा होगा.

UP PET Change Rules/झांसी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर आयोजित होने वाली Pet Exam में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब तीन वर्ष तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए पात्र होंगे. ये लाभ वर्ष 2025 में या उसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी में शामिल होने वालों को मिलेगा. अभी तक उन्हें एक वर्ष तक की भर्तियों में आवेदन का मौका मिलता था.

गरीब छात्रों के हित में 
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारी करने वाले आशीष ने Local 18 को बताया कि सरकार का ये फैसला विद्यार्थियों के हित में है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इस फैसले से बहुत लाभ होगा. उन्हें हर वर्ष दूसरे शहर में यात्रा नहीं करनी होगी. एक बार परीक्षा पास कर लेने के बाद वे सुकून से अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. एक छात्रा ने कहा कि इस फैसले से महिला अभ्यर्थियों को भी बहुत फायदा होगा. उन्हें काफी सहूलियत हो जाएगी.

आर्थिक रूप से कमजोर के लिए फैसला
छात्र मनोज कुमार ने Local 18 से कहा कि ये परीक्षा अधिकतर वे विद्यार्थी देते हैं जो गरीब या पिछड़े परिवार से आते हैं. उनके लिए हर साल फॉर्म भरना, परीक्षा के लिए दूसरे शहर जाना, वहां रुकने का खर्च ये सब काफी मुश्किल होता था. सरकार के इस फैसले से ऐसे सभी विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. एक शिक्षक ने कहा कि ये फैसला छात्र हित में है.

homecareer

बदला PET परीक्षा का नियम, छात्रों को राहत, कहा- इनको मिलेगा ज्यादा फायदा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment