[ad_1]
दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी के चार मैच हो चुके हैं और पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 3 जनवरी 2025 को खेला जाएगा. रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा. रोहित शर्मा की जगह दौड़ में कई नाम सामने आ रहे हैं.
कप्तानी के लिए जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का नाम सबसे आगे है. माना जा रहा है कि इस पांचवें और आखिरी मैच में इनमें से कोई एक कप्तानी करेगा. अब देखना होगा कि इन दोनों में किसको कप्तानी दी जाएगी. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भारत से आगे चल रही है. पहले तीन मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी की और इस ट्रॉफी के पहले मैच में जसमीत बुमराह ने कप्तानी की थी. दोनों का प्रदर्शन देखा जाए तो बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया था वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
कौन लेगा रोहित की जगह
लोकल 18 से बात करते हुए नित्यं शर्मा ने कहा कि इस बार आखिरी मैच में बुमराह को कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि वह मीडियम पेसर अच्छे हैं और अच्छी कप्तानी भी करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बुमराह को पहले मैच में भी कप्तानी करनी चाहिए थी. वहीं मौजूद बाकी लोगों ने भी बुमराह के कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मैच का जिम्मा उठाना चाहिए क्योंकि विराट कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं. इस हिसाब से उन्हें ही कप्तानी करनी चाहिए.
बुमराह को बताया ज्यादा अच्छा
लोकल 18 से बात करते हुए क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी-अपनी राय रखी. सभी बच्चों का कहना है कि बुमराह को ही कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि वह अच्छे भी हैं और उनकी कप्तानी भी अच्छी है. अब ऐसे में देखना होगा की आखिरी मैच में किसे कप्तानी मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 20:22 IST
[ad_2]
Source link