[ad_1]
Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Public opinion Virat Kohli : इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. विराट कोहली घुटने में दिक्कत के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इससे उनके फैंस में निराशा …और पढ़ें
क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बताया विराट कोहली के ना खेलने से हैं दुखी
हाइलाइट्स
- कोहली घुटने की समस्या के कारण पहले वनडे से बाहर.
- रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कारण.
- फैंस कोहली के न खेलने से निराश, फिट होने की कामना.
नई दिल्ली. विराट कोहली इग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि घुटने में समस्या के कारण विराट कोहली ये मैच नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली को पिछली रात घुटनों में समस्या हो गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया से विराट के बाहर होने पर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैैं. इसे लेकर लोकल 18 ने दिल्ली की ‘टैलेंट स्पोर्ट्स अकादमी’ में पहुंचकर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से बात कर उनकी राय जानी.
टैलेंट स्पोर्ट्स अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे रोहित ने कहा कि क्रिकेट में विराट कोहली की फैंस फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. विराट कोहली का इस सीरीज में न खेलना उनके फैंस के लिए निराशाजनक है. यही वजह है कि आज उनकी टीम यहां प्रैक्टिस करने आ गई, क्योंकि जब भी विराट कोहली का कोई मैच होता है तो उनकी पूरी टीम मैच को देख रही होती है. आज जैसे ही पता चला कि विराट कोहली अनफिट हैं और इस मैच में हिस्सा नहीं हैं तो सभी को दु:ख हुआ. सभी उनके फिट होने की कामना करते हैं. अभिमन्यु ने कहा कि विराट कोहली फिट हैं या उनको रेस्ट दिया गया है ये तो इंटरनल बात है. इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन उनके न खेलने से फैंस को निराशा हुई है.
फैंस को झटका
पर्व ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है, हो सकता है उसके लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया हो. विराट का न खेलना यकीनन निराशाजनक है. उनके फैंस को झटका लगा है, लेकिन कई नए खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यकीनन इस सीरीज के मैच दिलचस्प होने वाले हैं. टैलेंट स्पोर्ट्स अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे दूसरे खिलाड़ियों ने कहा कि इंटरनल क्या हो रहा है, विराट अनफिट हैं या उन्हें रेस्ट दिया, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन जिन नए खिलाड़ियों को इस बार जगह मिली है उनमें एक आशा जागेगी. जो दिन-रात ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं उनमें भी उम्मीद जगेगी.
टीवी के सामने जुटे
यहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि विराट कोहली के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से ही टीवी के सामने जुटे हुए थे. विराट कोहली अगर इस सीरीज में खेलते तो यकीनन ये पूरी सीरीज एक अलग ही स्तर पर होती. हो सकता है कि वो सच में अनफिट हों और फिट होने के बाद बाकी मैच में खेलते हुए दिखें.
February 06, 2025, 18:50 IST
[ad_2]
Source link