[ad_1]
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
पटना के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले को लेकर कैसी टीम होनी चाहिए, इसपर अपनी राय भी रखी. उन्होंने कहा,”चैंपियन ट्रॉफी वाली टीम को मौका मिलना चाहिए. यह उनके लिए वॉर्म अप जैसा होगा”.
इंडिया बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज
हाइलाइट्स
- वनडे सीरीज में रोहित, विराट की वापसी होगी.
- चैंपियन ट्रॉफी वाली टीम को मौका मिलना चाहिए.
- अभिषेक शर्मा को वनडे में भी मौका मिलना चाहिए.
पटना:- इंग्लैंड के साथ टी-20 का रोमांचक सीरीज खत्म हो गया. अब बारी वनडे सीरीज की है. इसको लेकर टीम बदली-बदली सी नजर आ सकती है. 6 फरवरी से होने वाले वनडे सीरीज में रिंकू सिंह समेत 10 खिलाड़ी टीम इंडिया में दिखाई नहीं देंगे. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. ऐसे में पटना के युवा खिलाड़ियों का भी जोश हाई है. टी-20 में धमाकेदार बैटिंग देखने के बाद अब वनडे को लेकर सभी एक्साइटेड हैं. पटना के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले को लेकर कैसी टीम होनी चाहिए, इसपर अपनी राय भी रखी. उन्होंने कहा कि चैंपियन ट्रॉफी वाली टीम को मौका मिलना चाहिए. यह उनके लिए वॉर्म अप जैसा होगा.
चैंपियन ट्रॉफी वालों को मिले मौका
प्रेम भारद्वाज ने लोकल 18 से कहा कि अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी फिलहाल टी-20 के लिए ठीक हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में चैंपियन ट्रॉफी वाली टीम को मौका देना चाहिए. इससे चैंपियन ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों का वॉर्म अप हो जायेगा और मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन बनाने में मदद मिलेगी. हम लोग का फोकस चैंपियन ट्रॉफी पर होना चाहिए. इसलिए युवाओं को अभी रेस्ट देकर चैंपियन ट्रॉफी वाले टीम को मौका देना चाहिए.
अभिषेक शर्मा को वन डे में भी मिलना चाहिए मौका
दीपक कुमार ने कहा कि रणजी खेलने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की एंट्री टीम में हुई है. यह बेहतरीन काम हुआ है. रोहित शर्मा के साथ अगर ओपनिंग अभिषेक शर्मा करें, तो मुकाबला दिलचस्प होगा. अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार खेल रहे हैं. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, जडेजा, अक्षर पटेल, शमी, बुमराह और सिराज को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. अंग्रेजों को हराने के लिए हमारी टीम मजबूत स्थिति में है.
समय के साथ बदलाव जरूरी
एकेडमी के कोच ने कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी है. घरेलू मुकाबले में कई युवा चेहरे बेहतर खेल रहे हैं. उन सभी को मौका मिलना चाहिए. अब समय युवाओं का है. कुछ खिलाड़ियों का समय अब समाप्ति की ओर है. इसीलिए युवाओं को मौका देना चाहिए. बाकी जो टीम बनी है, वो शानदार है. टीम का माहौल भी इस बार शानदार है.
ओपनर अपनाएं अटैकिंग रूप
एक और युवा खिलाड़ी ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग शुभमन गिल से करवाना बेहतर होगा. शमी का कमबैक शानदार हुआ है. टीम में उनके होना जरूरी है. मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, रजत पाटीदार को खेलने का मौका मिलना चाहिए. ओपनर खिलाड़ियों को अटैकिंग मोड में खेलने की कोशिश करनी चाहिए. मिडिल ऑर्डर का काम टीम को संभालने का हो, तो बॉलर अपना काम करें. हम इस मुकाबले में भी विजयी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- BPSC और SSC की तैयारी के लिए नहीं है पैसे, तो पहुंच जाए यहां, मुफ्त में मिलेगा सरकारी नौकरी का प्रशिक्षण
मयंक यादव के आगे कोई नहीं टिकता
क्षितिज ने Local 18 से कहा कि टीम में रजत पाटीदार को होना चाहिए, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनकी बैटिंग शानदार है. रोहित, विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम के लिए शानदार है. टी-20 की तरह वनडे पर भी अपना कब्जा होगा. ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल की जोड़ी बेस्ट है. बोलिंग में मयंक यादव को मौका मिलना चाहिए. उनके पेस के सामने कोई टिक नहीं पाता.
मिडिल ऑर्डर में अगर रजत और जडेजा हो जाएं, तो टीम को संभालने के लिए काफी हैं. हार्दिक के एग्रेशन से इंग्लैंड वालों का बैंड ही बज रहा है. एक और युवा प्लेयर ने कहा कि नए बॉल को अभिषेक शर्मा खूब हिट करते हैं. उनको सिर्फ टी-20 ही नहीं, बल्कि वनडे में भी मौका मिलना चाहिए. एक और युवा ने कहा कि यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव की वापसी होनी चाहिए. बाकि हमारी टीम अंग्रेजों को हराने के लिए काफी है.
February 04, 2025, 20:29 IST
[ad_2]
Source link