Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Public Opinion On Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट -2025 में किसानों के लिए वादों का पिटारा खोल दिया. उन्होंने बजट में ऐसी कई घोषणाएं की हैं जिनसे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि…और पढ़ें

X

Public Opinion : 5 लाख तक बढ़ी KCC लिमिट, खेती के लिए अब मिलेगा ज्यादा पैसा! जानें बजट पर किसानों की राय

बजट 

हाइलाइट्स

  • किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई.
  • दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए 6 साल का मिशन शुरू होगा.
  • किसानों ने बजट की सराहना की, आय में इजाफा होगा.

शाहजहांपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया. गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में लगातार 8 वां बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बजट में किसानों के वादों का पिटारा खोल दिया. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है. केसीसी की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. इस दौरान किसानों को आर्थिक तौर पर और सशक्त और समृद्ध करने पर विशेष जोर दिया गया. इस बजट में वित्त मंत्री ने दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 6 साल का खास मिशन चलाई जाने की बात कही. क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के साथ-साथ, पीएम धन धान्य योजना से भी किसानों की दशा और दिशा में सुधार करने की बात कही है.

बजट को लेकर शाहजहांपुर के किसानों से जब लोकल 18 की टीम ने बातचीत की तो किसानों ने बजट की सराहना की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार दलहन उत्पादन को बढ़ाने की लिए खास मुहिम चलाने जा रही है तो यह सराहनीय पहल है. कृषि विविधता से किसान आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे. क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने को लेकर किसानों ने कहा कि वह बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे. खेती के लिए वह नए आधुनिक यंत्र भी खरीद सकेंगे.

अब बढ़ाएंगे दलहन का क्षेत्रफल
बसुलिया गांव के किसान अविशेष द्विवेदी अभी तक धान, गेहूं और गन्ने की फसल उगाते हैं. इसके अलावा थोड़े से क्षेत्रफल में दलहन की खेती करते हैं. लेकिन अगर सरकार दलहन के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए जोर दे रही है तो यह बेहद ही फायदेमंद हो सकता है. दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अगर NAFFED और NCCF जैसी एजेंसियां काम करेंगी तो उनकी आय में इजाफा होगा. अगर यह एजेंसियां उनको दलहन की फसल उगाने के लिए बीज और बाजार मुहैया करने की बात कर रही हैं तो उनको और भी आसानी हो जाएगी.

खेती के लिए मिलेंगे अधिक पैसे
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने को लेकर किसान अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि एक अच्छा कदम हो सकता है. इससे किसानों की स्थिति में सुधार होगा. किसानों की आय में इजाफा होगा. क्योंकि अब किसानों के पास खेती करने के लिए ज्यादा पैसा होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से किसानों के पास लागत लगाने के लिए ज्यादा पैसा रहेगा. किसान आधुनिक यंत्र खरीद कर खेती को आसान तो कर सकेंगे. साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.

homebusiness

Public Opinion : 5 लाख तक बढ़ी KCC लिमिट, खेती के लिए अब मिलेगा ज्यादा पैसा!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment