Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

jatt movie review in hindi: फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल का गुस्से वाला दमदार अवतार और देसी एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आया. गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म को फैंस ने ‘सीटीमार एंटरटेनर’ बताया और सनी देओल की तारीफ की.

X

Public Opinion Jaat Movie: दिल्ली के लोगों को भाई सनी देओल की फिल्म जाट, ये है पब्लिक की राय

Jaat movie 

दिल्ली: फिल्म जाट साउथ इंडियन डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की तरफ से देसी एक्शन सिनेमा के लिए एक जबरदस्त वापसी है. सनी देओल अपने गुस्से वाले दमदार अवतार में नजर आते हैं और हर सीन में उनका स्वैग अलग ही लेवल का है. फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स, शानदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार परफॉर्मेंस का फुल ऑन तड़का है.

फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर की एक्टिंग भी कहानी को और मजबूती देती है. जाट सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि यह अच्छाई और बुराई के बीच की एक स्टाइलिश और एंटरटेनिंग जंग है, जो दर्शकों को तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर कर देती है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म को देखने के बाद लोगों की इसको लेकर क्या राय है.

फिल्म देखने के बाद फैन्स के रिएक्शन तेजी से आ रहे हैं. फैंस सनी देओल के गुस्से वाले अवतार, दमदार डायलॉग्स और देसी एक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने फिल्म को ‘सीटीमार एंटरटेनर’ बताया है. किसी ने कहा, “ये वही सनी पाजी हैं जिन्हें हम ‘घायल’ और ‘गदर’ में देखते आए हैं. पुराना स्वैग फिर लौट आया है.”

फिल्म देखने के बाद फैंस ने लोकल 18 से अपने रिएक्शन साझा किए. ज़्यादातर दर्शकों ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि जाट एक ‘पैसा वसूल’ एंटरटेनर है. एक फैन ने कहा, “सनी पाजी अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं, ऐसा लगा जैसे ‘गदर’ वाला तड़का वापस मिल गया हो.”

दर्शकों को फिल्म की हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, सनी देओल के दमदार डायलॉग्स और देसी टच खूब पसंद आया. सिनेमाघरों के बाहर भी कई लोगों ने कहा कि फिल्म ने उन्हें पुरानी बॉलीवुड एक्शन फिल्मों की याद दिला दी. अर्चिता और राहुल ने बात करते हुए कहा कि इतने चिल्लाती धूप में हम यह मूवी देखने आए हैं क्योंकि हमें हमेशा से ही सनी पाजी की मूवी अच्छी लगी है. उनके मूवी में डायलॉग के साथ-साथ एक्शन होता है और उनकी लड़ाई देखने में काफी मजा आता है. फिल्म देखने में काफी मजेदार थी.

homedelhi

Jaat Movie: दिल्ली के लोगों को भाई सनी देओल की फिल्म जाट, ये है पब्लिक की राय

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment