Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Punjabi Mojri Latest Design: किसी भी लुक अपलिफ्ट करने में फुटवियर अहम भूमिका निभाते हैं. आनेवाले शादी सीजन के लिए आप पंजारी मोजरी को अपने लिस्ट में जरूर एड करें, ये आपके पार्टी लुक को नया टच देगा.

X

Punjabi Mojri: देर किस बाती की…शादी सीजन में खरीदें पंजाबी जूती, लुक में लगा देगी चार चांद

Foot

हाइलाइट्स

  • पंजाबी मोजड़ी शादी सीजन में ट्रेंड में है.
  • कुशन वाले सोल से बनी, पहनने में आरामदायक.
  • थ्रेड वर्क मोजड़ी ₹200 से, स्टोन वर्क ₹300 तक.

आकाश कुमार, जमशेदपुर: शादी का सीजन शुरू होते ही महिलाएं अपने लुक्स को लेकर खास तैयारियां करने लगती हैं. चाहे हल्दी हो, मेहंदी, संगीत, बारात या रिसेप्शन—हर अवसर पर नए और खूबसूरत कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर भी जरूरी होता है. इस बार जमशेदपुर के बाजारों में पंजाबी मोजड़ी का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. यह न केवल हर तरह के आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती है, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होती है.

क्यों खास है पंजाबी मोजड़ी?
पंजाबी मोजड़ी को खास तरह के कुशन वाले सोल से बनाया जाता है, जिससे यह लंबे समय तक पहनने के बावजूद पैरों में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं देती. यह पारंपरिक और स्टाइलिश डिजाइनों में उपलब्ध होती है, जिससे इसे हर उम्र की महिलाएं पसंद कर रही हैं.

डिजाइन और कीमत
थ्रेड वर्क और एंब्रॉयडरी मोजड़ी (सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए) – ₹200 से शुरू
स्टोन, मोती और ग्लिटर वर्क मोजड़ी (शाइनी और ग्लैमरस लुक के लिए) – ₹300 तक

मेंटेनेंस आसान, लुक जबरदस्त
पंजाबी मोजड़ी को मेंटेन करना बेहद आसान है. इसे साफ और नए जैसा बनाए रखने के लिए बस सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें. इससे इसकी चमक और खूबसूरती बरकरार रहती है.

अब देर किस बात की?
अगर आप अपनी शादी या किसी भी खास मौके पर स्टाइलिश और कम्फर्टेबल फुटवियर पहनना चाहती हैं, तो पंजाबी मोजड़ी आपके लिए बेस्ट चॉइस है. जल्दी से बाजार जाएं और अपनी पसंद की मोजड़ी खरीदकर अपने लुक को सुपरहिट बनाएं!

homelifestyle

देर किस बाती की…शादी सीजन में खरीदें पंजाबी जूती, लुक में लगा देगी चार चांद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment