[ad_1]
Pushpa 2 released: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में आज यानी कि 5 दिसंबर को दस्तक दे चुकी है. सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित हुई है. ये उनके करियर के बेहतरीन फिल्मों में से एक हो गई है. करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था, जिसमें कोविड महामारी के बीच बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था. ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको हिलाकर रख दिया है. ट्रेड की मानें तो फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदी में 50 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर सकती है. इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 66 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकती है.
अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा 2 से जुड़ी ज्योतिषीय बातेंः अल्लू अर्जुन की राशि मेष है और उसका स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल ग्रह को हिंसा, गुस्सा, आग, लाल रंग, और पराक्रम से जोड़ा जाता है. वैदिक पंचांग के मुताबिक, मंगल इस समय कर्क राशि में गोचर कर रहा है. 7 दिसंबर, 2024 को सुबह 4 बजकर 56 मिनट पर मंगल कर्क राशि में वक्री हो जाएगा.माना जा रहा है कि 7 दिसंबर के बाद इस फ़िल्म के बिजनेस में तेज़ी आ सकती है और इसका कारोबार बहुत आक्रामक तरीके से बढ़ सकता है.
पुष्पा नाम का अर्थ : पुष्पा नाम के लोगों का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है. यह नक्षत्र सूर्य से शासित है. पुष्पा शब्द की उत्पत्ति पुष्प् धातु से हुई है, जिसका अर्थ है खिलना, विकसित होना, खुलना, धौंकना आदि. पुष्पा का अर्थ हुआ खिली हुई, विकासशील.
इस नक्षत्र में रिलीज हुई है पुष्पा 2: फ़िल्म निर्देशक सकुमार द्वारा निर्देशित यह मूवी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रिलीज हुई और यह नक्षत्र सूर्य का नक्षत्र है और पुष्पा नाम का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी है यह भी सूर्य शासित नक्षत्र है. आइए जानते हैं उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के बारे में कुछ खास बातें:
- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का स्वामी सूर्य है.
- इस नक्षत्र में किए काम से लोगों को खुशियां मिलती हैं और वह काम लोगों में बहुत लोकप्रिय होता है.
- इस नक्षत्र में कारोबार को अपार सफलता मिलती है और लोगों द्वारा बहुत प्यार एवं सम्मान मिलता है.
- इस नक्षत्र में व्यापार से अटूट कमाई होती है और आर्थिक संपन्नता आती है
Tags: Allu Arjun, Astrology, Film industry, Rashmika Mandana, Rashmika Mandanna, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:52 IST
[ad_2]
Source link