[ad_1]
Last Updated:
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2ः द रूल’ 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. लेकिन अब इतनी कमाई मेकर्स के लिए मुसीबत बनने लगी है.आईटी विभाग ने मेकर्स के घर और ऑफिसों में छाप…और पढ़ें
मुंबई. ‘पुष्पा 2’ द रूल बॉक्स ऑफिस पर भी अब भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 हफ्ते हो चुके हैं. ‘पुष्पा 2’ के बाद कई बड़े बजट और सुपरस्टार की फिल्में रिलीज हुईं हैं. इसक असर अब पुष्पा 2 के कलेक्शन पर दिखने लगा है. फिल्म ने 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. अल्लू अर्जुन और इसके मेकर्स फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट फिल्म के मेकर्स के घरों और ऑफिसों में छापेमारी की है. साउथ के सबसे प्रोड्यूसर्स में गिने जाने दिल राजू, नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर के घर और ऑफिस में छापेमारी हुई है.
आईटी विभाग ने हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन यरनेनी, वाई रविशंकर और माइथरी मूवी मेकर्स के कार्यालयों पर मंगलवार को छापे मारे हैं. जानकारी के अनुसार, आईटी ने हैदराबाद में टॉलीवुड प्रोड्यूसर और तेलंगाना फिल्म विकास निगम (टीएफएफडीसी) के चेयरमैन दिल राजू की प्रॉपर्टीज पर भी छापा मारा है.
50 से ज्यादा टीमों ने मारी आईटी की रेड
आईटी अधिकारी ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माता नवीन यरनेनी के घर के साथ प्रोडक्शन हाउस माइथरी मूवीज के दफ्तरों की भी तलाशी ले रहे हैं. छापे के लिए आईटी की 50 से ज्यादा टीमें संबंधित स्थानों की तलाशी ले रही हैं, जिसमें दिल राजू के घर और माइथरी मूवीज ऑफिस के साथ अन्य स्थान शामिल हैं. हालांकि, आयकर छापों का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
संध्या थिएटर भगदड़ केस को लेकर सीएम से मिली फिल्मी हस्तियों की टीम
बता दें, हैदराबाद में हुए थिएटर भगदड़ विवाद को लेकर टॉलीवुड के रिप्रेजेंटशन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी. तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म निर्माता दिल राजू के लीडरशिप में रिप्रेजेंटर्स ने बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूसरअल्लू अरविंद, एक्टर नागार्जुन, वेंकटेश, दिग्गज एक्टर मुरली मोहन समेत कई अन्य हस्तिया शामिल थी. बात करें पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो 7वें सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया. इसके साथ पुष्पा ने भारत में कुल 1228.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1831 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
Mumbai,Maharashtra
January 21, 2025, 13:27 IST
[ad_2]
Source link