Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Pushpa 2 के तूफान के बीच मेकर्स ने डिलीट किया ये गाना, अब नहीं दिखेगी अल्लू अर्जुन की दहाड़!

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. विवादों में घिरी फिल्म पर कांग्रेस नेता ने पुलिस के अपमान का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब ‘पुष्पा 2’ का एक गाना विवादों में घिरे होने के कारण डिलीट कर दिया गया है. पुष्पा 2 का गाना ‘दममुनते पट्टुकोरा’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है. टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज किया गया ये गाना देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और अल्लू अर्जुन ने गाया है.

इस गाने के लिरिक्स डायरेक्टर सुकुमार ने लिखे हैं. टी-सीरीज ने इस गाने को 24 दिसंबर को रिलीज किया था, और इसके बोल्ड लिरिक्स और गलत टाइमिंग की वजह से इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी. अगर आपने ये गाना सुना होगा तो आप समझ गए होंगे कि आखिर इसे डिलीट क्यों करना पड़ा.

दरअसल, इस गाने में अल्लू अर्जुन फिल्म में पुलिस अफसर शेखावत बने फहद फासिल को चुनौती देते हैं. इस गाने का मतलब है, ‘अगर तुम में हिम्मत है शेखावत तो मुझे पकड़ कर दिखाओ’. बोल्ड लिरिक्स की वजह से इस गाने ने सोशल मीडिया पर फैंस का काफी ध्यान खींचा है. गाने की टाइमिंग को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे थे. ऐसे में इसे सोशल मीडिया से डिलीट करना पड़ा.

क्या है मामला?
दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज के दिन यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला ने अपनी जान गंवा दी थी. इस मामले में 13 दिसंबर को पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था, लेकिन हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी.

पुलिस ने एक्टर को 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया था. भगदड़ मामले में उनसे कई घंटे तक पूछताछ चली थी. इस मामले में एक्टर के घर पर पथराव भी हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया था. पथराव करने वाले लोग महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.

Tags: Allu Arjun, Entertainment news.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment