Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Pushpa 2 को टक्कर देने वाली ‘मार्को’ का BO पर दबदबा, ‘2018’ स्टार ने फिल्म के वायलेंस पर किया कमेंट

मुंबई. ‘पुष्पा 2’ को मलयालम में टक्कर देने वाली फिल्म ‘मार्को’ की सक्सेसफुल साबित हो रही है. फिल्म केरल और देश के अन्य हिस्सों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसे देखते हुए मेकर्स ने इसे हाल ही में तमिल भी रिलीज किया गया. हिंदी और तेलुगु में ये पहले ही रिलीज हुई. मेकर्स इसे कोरिया में भी रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म की सक्सेस पर मलयालम स्टार तोविनो थॉमस ने प्रतिक्रिया दी है. वह अपनी फिल्म ‘आइडेंटिटी’ का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मार्को’ सिर्फ वायलेंस लेवेल की वजह से हिट नहीं हुई बल्कि इसमें वायलेंस से ज्यादा भी बहुत कुछ है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मार्को’ ने 15 दिन में 45.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. मलयालम के बाद इसने हिंदी में सबसे ज्यादा 5.73 करोड़ रुपए कमाए. तेलुगु में इसने 2.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. मलयालम में फिल्म ने 45.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दुनियाभर में 79.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बनी हुई है

तोविनो थॉमस ने की ‘उन्नी मुकुंदन’ और ‘मार्को’ की तारीफ

तोविनो थॉमस कहा कि उनका मानना ​​है कि फिल्म में वायलेंस के अलावा भी बहुत कुछ है. टाइम्स इंडिया के मुताबिक, “मार्को एक अच्छी फिल्म है. एक्टिंग और टेक्निकल रूप से अच्छी फिल्म होने की वजह से वायलेंस विश्वसनीय लगता है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म सिर्फ़ वायलेंस की वजह से हिटी हुई.”

तोविनो थॉमस ने बताई क्यों सक्सेस हुई ‘मार्को’

तोविनो थॉमस ने यह भी कहा कि ‘मार्को’ के मेकर्स फिल्म को दुनिया को पूरी तरह से जीवंत करने में सफल रहे. उन्होंने आगे कहा, “कोई भी भावना, अगर दर्शकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाई जाती है, तो फिल्म सफल होगी.” बता दें, फिल्म में उन्नी मुकुंदन लीड रोल में हैं. इसे हनीफ अदेनी ने डायरेक्ट किया. यह एक गैंगस्टर ड्रामा है.

Tags: Box Office Collection, South cinema

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment