[ad_1]
Last Updated:
Raid 2 X Review: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. एक्स यूजर ने फिल्म का पहला रिव्यू शेयर करते हुए इसे सुपरहिट बताया है. अजय और रितेश अपने शानदार अभिनय से …और पढ़ें

सोशल मीडिया पर छा गई रेड 2.
हाइलाइट्स
- अजय देवगन, रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज हुई.
- फैंस ने ‘रेड 2’ को सुपरहिट बताया, शानदार अभिनय की तारीफ.
- सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ को मास्टरपीस कहा गया.
नई दिल्ली. अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल को रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते दिख रहा है. भ्रष्टाचार, पावर और पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द बनी फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. ‘रेड 2’ में वाणी कपूर और रितेश देशमुख की न्यू एंट्री हुई है और रितेश बतौर राजनेता दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘रेड 2’ के पहले शो के बाद ऑडियंस ने रिव्यू करते हुए फिल्म को सुपरहिट बता डाला है. कई लोगों का मानना है कि अजय देवगन की ये सीक्वल पहली फिल्म से बिलकुल अलग थीम पर है और इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की जबरदस्त लीड के साथ ही मंझे हुए कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल में शानदार अभिनय किया है. सुप्रिया पाठक, तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, अमित सियाल भी रेड 2 में अहम किरदारों में नजर आए हैं.
TOTALLY GOOSEBUMPS! 🤯🔥
Powerful Dialogues, Intense Visuals, and Ajay Devgn in top form. This one’s going to be a banger!#Raid2 #AjayDevgn #Review #Raid2Trailer pic.twitter.com/oXDH5nkqIe
— Suraj (@MRSURAJ1782) April 26, 2025
[ad_2]
Source link