[ad_1]
Last Updated:
‘एनिमल’ 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. अब खबरें हैं कि 1600 करोड़ से ज्यादा की लागत में तैयार हो रही ‘रामायणम्’ में बी ये जोड़ी नजर आएंगी. जानिए क्…और पढ़ें

फिल्म में बॉबी देओल के ‘कुम्भकर्ण’ का रोल करने की खबरें हैं. फोटो-Meta Al
हाइलाइट्स
- रणबीर संग ‘रामायणम्’ में बॉबी देओल फिर साथ?
- सामने आई असली सच्चाई
- बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा हैं या नहीं?
‘लॉर्ड बॉबी’ की ‘रामायणम्’ में एंट्री!
‘कुंभकर्ण’ का किरदार निभाएंगे बॉबी देओल? ये है सच्चाई
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी देओल के लेकर आ रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत है. बॉबी देओल के ‘कुंभकर्ण’ के रूप में उनका नाम अचानक ही सामने आ गया. लेकिन, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये सिर्फ एक अफवाह है. अंदरूनी सूत्र ने साफ किया, ”रामायणम्’ 2026 की सबसे बड़ी फिल्म है. इतने बड़े प्रोजेक्ट में कास्टिंग को लेकर कई कयास लगना लाजमी है, लेकिन जरूरी है कि अफवाह और हकीकत के बीच का फर्क समझा जाए.’
कौन-कौन हैं इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा?
‘रामायण’ का डबल धमाका
ये मोस्टअवेटेड फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. खबरें हैं कि ये फिल्म 1600 करोड़ के मेगा बजट में तैयार होगी. फिल्म का पहला पार्ट 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link