[ad_1]
Last Updated:
Rana Sanga Controversy : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना ने आज आगरा में ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ बुलाई थी. इस आयोजन के बीच सपा सांसद का घर छावनी में बदल दिया गया.

राम जी लाल सुमन
हाइलाइट्स
- करणी सेना ने आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली की.
- सपा सांसद रामजीलाल सुमन का घर छावनी में बदला गया.
- 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा दौरे पर आएंगे.
आगरा. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद आगरा में राजनीतिक माहौल गरमा हुआ है. इस बयान के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना ने आज (शनिवार) आगरा में ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया. इससे पहले 26 मार्च को करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन करते हुए उनके आवास पर हल्ला बोला था. आगरा में करणी सेना के आयोजन के बीच सपा सांसद का घर छावनी में बदल दिया गया. वहां पर पुलिस का कड़ा पहरा था. आइए जानते हैं कि आज सांसद रामजीलाल सुमन का दिन कैसा रहा.
शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर मौजूद रहे. लोकल 18 की टीम ने उनसे उनकी दिनभर की गतिविधियों के बारे में बातचीत की. सपा सांसद ने कहा कि, “मैं एक राजनेता हूं और आज पूरे दिन अपने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में व्यस्त रहा. किसी भी प्रकार का भय नहीं है, मैं अपने बयान पर कायम हूं.”
19 को आएंगे अखिलेश
सपा सांसद ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही से उनके बयान को हटा भी दिया गया है. सांसद रामजीलाल सुमन ने बताया कि 19 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा दौरे पर आ रहे हैं, जिसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी. इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि मामला अभी शांत नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज सुनाई दे सकती है.
[ad_2]
Source link