[ad_1]
Last Updated:
Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में यश रावण के किरदार में दिखेंगे. फिल्म से फर्स्ट लुक गुरुवार को लॉन्च हुआ, जिसमें यश की झलक देखने को मिल. लेकिन यह रोल पहले किसी और स्टार को ऑफर हु…और पढ़ें

अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी ‘रामायण’ फिल्म.
हाइलाइट्स
- रामायण फिल्म में रणबीर कपूर बने श्रीराम.
- सुपरस्टार यश ने निभाया रावण का किरदार.
- ‘रामायण’ फिल्म के लिए ये हीरो थे पहली पसंद.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ, जिसमें रणबीर कपूर और साउथ सुपरस्टार यश की झलक दिखने को मिली. हालांकि, उनका पूरा लुक अभी रिवील नहीं किया गया है. इस फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम और यश रावण के किरदार में दिखेंगे. मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस मूवी के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे.
ऋतिक रोशन अपने करियर कई किरदारों को बड़े पर्दे पर उतार चुके हैं. वह ‘रामायण’ के मेकर्स के लिए पहली चॉइस थे लेकिन उन्हें भगवान राम नहीं, बल्कि रावण का रोल मिल रहा था. दरअसल, मेकर्स पहले ऋतिक रोशन को खलनायक की भूमिका में कास्ट करना चाहते थे मगर उन्होंने एक वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
क्यों ठुकरा दिया था ऑफर?
ऋतिक का मानना था कि दर्शक आज भी उन्हें एक हीरो के रूप में देखते हैं, इसलिए उन्होंने इस रोल से दूर रहने का फैसला किया और उन्होंने यह प्रोजेक्ट ठुकरा दिया, जिससे मेकर्स एक ऐसे रावण की तलाश में लग गए, जो ऋतिक जैसी भव्यता और करिश्मा पर्दे पर ला सके. आखिर में ‘केजीएफ’ सुपरस्टार यश को इस भूमिका के लिए फाइनल किया गया, क्योंकि शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और बड़े फैनबेस उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट चॉइस बनाते हैं.
साल 2026 में रिलीज होगी पहली फिल्म
बताते चलें रणबीर कपूर की ‘रामायण’ दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट साल 2026 की दिवाली में आएगा और दूसरा साल 2027 में रिलीज होगा. इस मूवी में साई पल्लवी माता सीता के रोल में दिखेंगी. वहीं, हनुमान का रोल कोई और नहीं बल्कि सनी देओल निभा रहे हैं. रामायण के डायरेक्शन का जिम्मा नितेश तिवारी ने उठाया है.
[ad_2]
Source link