[ad_1]
Last Updated:
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. पहले दिन के खेल में सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे. वहीं, एक तरफ करुण नायर ने फिर से सेंचुरी ठोक…और पढ़ें
![Ranji Trophy 2025: मुंबई के धुरंधर सूर्यकुमार यादव, रहाणे फेल, पुजारा भी 26 रन बनाकर लौटे Ranji Trophy 2025: मुंबई के धुरंधर सूर्यकुमार यादव, रहाणे फेल, पुजारा भी 26 रन बनाकर लौटे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/suryakumar-yadav-news-2025-02-0feffc6a67d420a9a361dc7b203f7792.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे हुए फेल.
हाइलाइट्स
- सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे.
- चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर आउट हुए.
- करुण नायर ने शानदार शतक जड़ा.
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) का क्वार्टरफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. 8 दिसंबर को कुल 8 टीमें आमने सामने हुई. मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ खेलने उतरी है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे. उनकी टीम पहले दिन के खेल में 278 रन ही बना सकी. वहीं, सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर ही आउट हो गए.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई की टीम का सामना हरियाणा से हो रहा है. सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे मुंबई के लिए क्रमश: 9 और 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 रन की पारी खेली. इस तरह मुंबई की टीम पहले दिन के खेल में 8 विकेट 278 रन बना सकी. इसमें शम्स मुलानी और तनुष कोटियान का बड़ा योगदान था. दोनों ने क्रमश: 81 और 85 रन बनाए.
सौराष्ट्र ने गुजरात के खिलाफ दिन की अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज चिराग जानी के अर्धशतक के साथ 2 विकेट पर 127 रन बनाकर स्थिर स्थिति में था. इसके बाद एक बार जब चेतेश्वर पुजारा (26) का बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर कवर पर सबसे आसान कैच पकड़ा. गजा ने 48 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अर्पित वासवदा ने नाबाद 39 रन बनाकर सौराष्ट्र को 200 के पार पहुंचाया. जवाब में गुजरात ने 0 विकेट पर 21 रन बनाए है.
करुण नायर ने शतक जड़ा
विदर्भ के करुण नायर ने नागपुर में तमिलनाडु के खिलाफ शतक जड़कर सभी प्रारूपों में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखा है. दानिश मालेवार ने 75 रनों की तेज पारी खेली और नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. लेकिन मालेवार ने विजय शंकर को आउट कर दिया. नायर के शतक से विदर्भ ने 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया.
निधीश ने जम्मू-कश्मीर के लिए 5 विकेट लिए
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ केरल की ओर से दिन के स्टार तेज गेंदबाज एमडी निधीश रहे. जिन्होंने अकेले ही जम्मू-कश्मीर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. जब बेसिल थम्पी की इनस्विंगर ने अनुभवी कप्तान पारस डोगरा को आउट किया, तो जम्मू-कश्मीर 67 रन पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में था, लेकिन विकेटकीपर कन्हैया वधावन (48), साहिल लोत्रा (35) और लोन नासिर (44) के निचले क्रम ने उन्हें संभाला. उन्होंने दिन का अंत 8 विकेट पर 228 रन पर किया. जिसमें निधीश के 56 रन पर 5 विकेट शामिल थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 18:08 IST
[ad_2]
Source link