Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रणजी ट्रॉफी फाइनल 2025 विदर्भ और केरल के बीच मुकाबला बुधवार (26 फरवरी) से रविवार (2 मार्च) तक नागपुर के जामता में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा.

Ranji Trophy Final: विदर्भ-केरल के बीच कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला? कब और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

विदर्भ और केरल के बीच कब खेला जाएगा खिताबी मुकाबला?

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy 2025) में मुंबई को विदर्भ ने और गुजरात को केरल Kerala vs Vidarbha) ने सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. दोनों टीमें अब फाइनल में आमने सामने नजर आएगी. अगर अब नहीं जानते कि यह मुकाबला कब खेला जाएगा, कितने बजे शुरू होगा और किस चैनल पर आएगा तो ये खबर आपके लिए ही है. आइए जानते हैं इस मुकाबले की सारी डिटेल्स.

रणजी ट्रॉफी फाइनल 2025 विदर्भ और केरल के बीच मुकाबला बुधवार (26 फरवरी) से रविवार (2 मार्च) तक नागपुर के जामता में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शुरू होने का समय सुबह 9:30 बजे है. जबकि समापन का समय शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है. आप अगर इस मैच का तुत्फ लाइव देखकर उठाना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर जाना होगा. वहीं, ओटीटी के जरिए देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार एप पर जाना होगा.

रणजी ट्रॉफी के लिए विदर्भ टीम: अक्षय वाडकर (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अमन मोखड़े, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वाखरे, आदित्य ठाकरे, शुभम कापसे, नचिकेत भुटे, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर, ध्रुव शौरी

रणजी ट्रॉफी के लिए केरल की टीम: सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस.कुन्नुमल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, शॉन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एम.डी. निधिश, एन.पी. बेसिल, एन.एम. शराफुद्दीन और ई.एम. श्रीहरि

homecricket

विदर्भ और केरल के बीच कब खेला जाएगा फाइनल? कब, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment