[ad_1]
Last Updated:
Ranji Trophy Updates: आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा गुरुवार को जब रणजी ट्रॉफी में उतरे तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. रोहित इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे लेकिन उनके पास अब भी दूसरा मौका है.
नई दिल्ली. रनों का सूखा झेल रहे रोहित शर्मा गुरुवार को जब रणजी ट्रॉफी में उतरे तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. रोहित इस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे लेकिन उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. रोहित शर्मा आज शुक्रवार को एक बार फिर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. मुंबई और जम्मू कश्मीर के मुकाबले के पहले दिन 17 विकेट गिरे थे. ऐसे में दूसरे दिन अगर पहले ही सेशन में रोहित बैटिंग करते नजर आएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
रोहित शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 3 रन बना सके थे. उन्होंने 19 गेंद खेलने के बाद वैसा ही खराब शॉट लगाया, जैसा कई बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर. रोहित ने ऐसी गेंद पर पुल खेलने की कोशिश की जो शॉर्ट बॉल नहीं थी. नतीजा वे आसान कैच दे बैठे और पैवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 4 रन बना सके थे.
जम्मू कश्मीर ने मुंबई को पहली पारी में महज 120 रन पर समेट दिया था. इसके बाद उसने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. इस तरह जम्मू कश्मीर 54 रन की बढ़त हासिल है. जम्मू कश्मीर दूसरे दिन अपना स्कोर 200 के पार ले जाना चाहेगा ताकि उसे मुंबई पर 80-90 रन की बढ़त मिल सके.
मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे बैटर हैं. ऐसे में वह वापसी का माद्दा रखती है. जाहिर है मुंबई के फैंस अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. इस उम्मीद को हकीकत में बदलने का मौका दूसरी पारी में मिलेगा. देखना है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 24, 2025, 09:45 IST
[ad_2]
Source link